- आत्मा का परमात्मा से कनेक्शन को ही योग कहते हैं -बीके सपना दीदी
अशोक वर्मा
दिल्ली : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विश्व मे रेकार्ड बनाते हुए 20000 ब्रह्मा कुमार कुमारियों ने ऐतिहासिक लाल किला मैदान में योग कर विश्व के सभी आत्माओं के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि एवं निरोगी काया के लिए योग का उन्हे प्रतीकंपन दिया। कार्यक्रम का आयोजन भव्य पंडाल में किया गया था तथा शुभारंभ में बीके आशा दीदी ने दैनिक मुरली चलाया एवं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में काफी संख्या में दिल्ली के विभिन्न सेवा केन्द्रो के भाई-बहन सम्मिलित थे। मुरली क्लास के बाद पंजाब से पधारे गायक बजाज भाई ने बड़ा ही सुंदर योग पर बने गीत को प्रस्तुत किया। चांदनी चौक क्षेत्र के सांसद प्रवीण खंडेलवाल उक्त मौके पर पधारे थे साथ आयुष मंत्रालय के काफी अधिकारी गण भी शामिल हुए । भारत सरकार की कंज्यूमर मंत्री का भी संबोधन हुआ और उन्होंने ब्रह्माकुमारी की सेवा कार्यों की जमकर प्रशंसा की। मंच पर 108 राज योगिनी बहने गहन योग में बैठी थी। हरीनगर केंद्र की प्रभारी बीके शुक्ला दीदी ने अपने संबोधन में कहा कि योग साधना से मन बुद्धि श्रेष्ठ हो जाता है फिर उसमें शुभ संकल्प आता है । उन्होंने आगे कहा कि परमात्मा से गुण और खजाना लेना हर आत्मा का जन्मसिद्ध अधिकार होता है ।कहा कि जब हम परमात्मा से अपने को कनेक्ट कर लेते हैं तो सत्य बोध होता है और मन के अंदर के तमाम व्यर्थ समाप्त हो जाते फिर श्रेष्ठ इच्छा शक्ति जागृत होती है साथ-साथ एकाग्रता भी आती है जिससे आत्मिक बल बढ़ जाता है ।उन्होने कहा कि आज विचार ,चरित्र ,मानसिक सोच मे विकृति आदि बैठती जा रही है। योग अग्नि की सच्ची लगन द्वारा इसे समाप्त किया जा सकता है।अगर हम याद में बैठते हैं तो उस सूक्ष्म शक्ति से तमाम बेकार की बाते भस्म हो जाती हैं फिर शुद्ध संकल्प का वाइब्रेशन विश्व में हमारे द्वारा फैलता है। प्रवीण खंडेलवाल को शाल ओढा कर बहनों ने सम्मानित किया। माननीय मंत्री कंज्यूमर का स्वागत चक्रधारी दीदी ने किया। अपने संबोधन में सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि योग की विधि की ओर विश्व का झुकाव हुआ है। उन्होंने ब्रह्माकुमारी संगठन से अपने परिवार के 40 वर्षों के संबंध की चर्चा की और कहा कि ब्रह्माकुमारी संस्था मनुष्य को जीवन जीने की शैली सीखाती है।अनुशासन देखना और सीखना हो तो यहा आकर सीखे। अगर गुण सीखना हो तो दुनिया के लोगों को ब्रह्मकुमारी के पास आना होगा यहां से उन्हें गुण मिलेगे ।उन्होंने कहा कि भारत का योग भविष्य में हर घर में जाएगा। आयुष मंत्रालय के महेश दधीचि ने कहा कि आठ प्रकार का योग होता है अहिंसा, सत्य ,ब्रह्मचारी आदि सभी योग के ही अंश है। नीबू बहन डिप्टी सीईओ ने भी संबोधित किया। भरत भूषण भाई ने योग का अभ्यास कराया और मैं मास्टर सर्वशक्तिमान के पावरफुल अभ्यास से उन्होंने सभी को सशक्त किया। उन्होंने कहा कि सर्वशक्तिमान से मुझे शक्तियां मिल रही है ऐसी मनः स्थिति होनी चाहिए। उन्होंने ओम का तीन बार उच्चारण भी कराया।शिक्षा मे महत्वपूर्ण बात को रखते हुए कहा कि ब्रह्म मुहूर्त में उठे जल पिए और जल को तांबा के पात्र में रहकर के ही ले या फिर मिट्टी के घड़ा में रख करके विशेष सेवन करें वह जल अमृत बन जाएगा ।बीके उर्मिला बहन ने अपने संबोधन में कहा कि भारत का प्राचीन योग आज विश्व अपना रहा है। करोल बाग सेवा केंद्र की बीके पुष्पा ने योगाभ्यास कराया और अंतर्मन की गहराई मे जाने का उन्होंने अभ्यास भी कराया। उन्होंने तीन बातों को स्मरण में रखने को कहा मै मस्तक मे विराजमान अजर अमर चैतन्य आत्मा हूं, मुझ आत्मा के परम पिता शिव है वहीं विश्व के मालिक हैं तीसरे अभ्यास में कहा सर्व आत्माए पांच तत्वों से ऊपर परमधाम परम मुक्तिधाम निवासी हैं वे धरती पर पार्ट बजाने ही आती है। उन्होंने इसका बड़ा ही सुंदर केमेस्ट्री द्वारा अभ्यास कराया। इस बीच में कश्मीर से प्रधानमंत्री का ऑनलाइन संदेश भी लोगों ने सुना प्रधानमंत्री ने अपने उद्बोधन मे देशवासियों के साथ पूरे विश्व के लोगों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दी। माउंट आबू के वरिष्ठ भाई बीके बृजमोहन जी ने ऑनलाइन जुड़ कर शुभकामनाएं दी। 93 वर्षीय बीके सपना दीदी ने कहा कि आत्मा का परमात्मा के साथ कनेक्शन जोड़ने को ही योग कहते हैं ।कार्यक्रम के अंत में बीके आशा दीदी ने अपने उद्बोधन बड़े ही आत्मिक भाव से प्रस्तुत किया और लोगों ने बड़े ही गंभीरता से योग की विधि को सुना और जीवन में धारण करने का संकल्प लिया।
620