बिहार में महागठबंधन के अंदर सीट शेयरिंग को लेकर पेंच फंसा हुआ है। आज पहले चरण के नामांकन का अंतिम दिन है, लेकिन अब तक सीट बंटवारे का फॉर्मूला सामने नहीं आया है। इस बीच कांग्रेस में अपनी पार्टी का विलय कर चुके पप्पू यादव ने राजद की टेंशन को और बढ़ा दिया है।
पप्पू यादव ने साफ तौर पर कहा है कि वो किसी भी हाल में पूर्णिया सीट को नहीं छोड़ने वाले हैं। उन्होंने कहा कि सुसाइड कर लूंगा, लेकिन पूर्णिया नहीं छोडूंगा। उन्होंने कहा कि राजद सुप्रीमो से मुलाकात के दौरान लालू यादव ने मधेपुरा सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ने का ऑफर दिया था लेकिन मैंने मना कर दिया था और पूर्णिया सीट से चुनाव लड़ने की मांग की थी।
पप्पू यादव ने कहा कि पूर्णिया मेरी मां है। मुझे मेरी से अलग किया जा रहा है। मैं सीमांचल का बेटा हूं। मैंने अपने परिवार में भी कह दिया है कि पूर्णिया ही मेरे लिए सब कुछ है। अब कांग्रेस को तय कर दीजिए।
गौरतलब है कि जदयू से छोड़कर आईं विधायक बीमा भारती को राजद की तरफ से पूर्णिया से राजद ने सिंबल दिया है। बीमा भारती सीमांचल की डॉन कहे जाने वाले अवधेश मंडल की पत्नी हैं।
पप्पू यादव हाल में दिल्ली में अपनी पार्टी की विलय कर कांग्रेस में शामिल हुए थे। उन्हें यह उम्मीद थी कि महागठबंधन की तरफ से उन्हें पूर्णिया से उम्मीदवार बनाया जाएगा, लेकिन इससे पहले राजद ने बीमा भारती को सिंबल थमा दिया। इसके बाद से ही वो लगातार दावा कर रहे हैं कि वो पूर्णिया नहीं छोड़ेंगे।
पप्पू यादव पूर्णिया में अपना जनाधार को मजबूत करने के लिए लगातार काम कर रहे थे। बीते दिनों उन्होंने प्रणाम पूर्णिया के नाम के रैली की थी और वो लगातार वहां एक्टिव थे।
35