मामला बिहार के बेतिया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आईटीआई चौक का है जहां रविवार रात अपराधियों ने घर के बाहर ही भाजपा नेता नागेंद्र कुशवाहा पर फायरिंग कर दी। अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ 3 गोली चलाई है। दो गोली बाएं हाथ में और एक कलाई में लगी है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना से कुछ ही देर पहले वो एक शादी से घर लौटे थे। गाड़ी पार्क कर वो घर के अंदर जा ही रहे थे कि अपराधियों ने फायरिंग कर दी।
वही घटना के बाद परिजनों ने घायल भाजपा नेता को इलाज के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है। अस्पताल में उन्हें देखने के लिए कई भाजपा नेता पहुंचे।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रविवार रात करीब 10ः00 बजे नागेंद्र कुशवाहा एक शादी समारोह से अपने घर लौटे थे। जैसे ही वह अपने घर पहुंचे और गैरेज में गाड़ी लगाकर बाहर निकले कि अपराधियों ने उन पर फायरिंग कर दी।
आपको बता दे कि आईटीआर के रहने वाले नागेंद्र कुशवाहा भाजपा के जिला कमेटी के सदस्य हैं और कॉन्ट्रैक्टर का काम करते हैं।
घटना को लेकर विनोद कुशवाहा ने बताया कि हम लोगों ने फायरिंग की आवाज सुनी तो घटनास्थल की ओर दौड़े। वहां पहुंचे तो देखा कि मेरे मित्र नागेंद्र कुशवाहा दर्द से छटपटा रहे थे। उन्हें गोली लगी थी। परिजनों के साथ हम लोग उन्हें लेकर जीएमसीएच पहुंचे।
वही थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। पुलिस पदाधिकारी को जीएमसीएच भेजा गया है। मामले की छानबीन कर कार्रवाई की जाएगी।
41