बिहार में शराब तस्करी को रोकने के लिए प्रसासन चाहे जितने भी उपाय कर ले लेकिन शराब तस्कर शराब की तस्करी करने से बाज नही आ रहे है। शराब तस्कर रोज नए नए तरीके से शराब की तस्करी कर रहे है तो वही पुलिस भी इस शराब तस्करों के मंसुबो पर पानी फेरने में कोई कोर कसर नही छोड़ ही हैै।
वही ताजा मामला बिहार के गोपालगंज जिले से सामने आया है जिला के जादोपुर थाना क्षेत्र में पतहरा दियारा इलाके में उत्पाद विभाग की टीम ने अवैध शराब के लिए छापेमारी किया. इसमें पांच लाख की शराब जब्त की गई. उत्पाद अधीक्षक अमृतेश झा ने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी की गंडक नदी पर बांध के रास्ते बैलगाड़ी से शराब की तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर टीम ने पतरहा गांव के समीप छापेमारी किया, लेकिन टीम के आने की खबर पर तस्करों ने नदी में छलांग लगा दिया. इसके बाद तस्क्र भगाने में सफल हो गए. वहीं टीम ने घटना स्थल से एक बैलगाड़ी पर करीब 160 कार्टन देसी शराब बरामद किया है। शराब की कीमत करीब पांच लाख रुपए बताई जा रही है। वही शराब छोड कर कारोबारियों के फरार होने के बाद अवैध शराब लदी बैलगाड़ी को पुलिसकर्मी खुद चलाते नजर आए.
बिहार में शराब तस्करों का गजब कारनामा : बैलगाड़ी से हो रही है अब शराब की तस्करी
Leave a review