मोतिहारी जिला अंतर्गत खोए एवं चोरी हुए मोबाईल के बरामदगी के आलोक में पुलिस कांतेश कुमार द्वारा एक विशेष टीम गठन कर खोए एवं चोरी हुए मोबाईल की बरामदगी हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए। प्राप्त निर्देश के आलोक में विशेष टीम द्वारा तकनीकी एवं वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर 71 मोबाईल (जिन सभी की कुल कीमत लगभग 15 लाख 28 हजार रूपये है) और 21 मोटरसाईकिल एवं 01 पिकअप को बरामद किया गया है। एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा के निर्देशन में श्री राज सहायक पुलिस अधीक्षक सदर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरेराज रंजन कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पकड़ीदयाल सुबोध कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सिकरहना अशोक कुमार द्वारा बरामद कुल-71 मोबाईल और 21 मोटरसाईकिल एवं 01 पिकअप को उनके वास्तविक स्वामी को सुपुर्द किया गया है।
अतः मोतिहारी पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत अबतक कुल आठ चरण में 678 फोन (जिनकी कुल कीमत लगभग 01 करोड़ 40 लाख 68 हजार रूपये है) को मोबाईल मालिकों को सुपुर्द किया गया है। मोतिहारी पुलिस की यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी।
मोतिहारी जिलान्तर्गत खोये / चोरी के मोबाईल एवं वाहन को बरामद कर उनके वास्तविक धारक को किया गया सुपुर्द
Leave a review