- शिव के रोल मे अर्चिशा,सानवी,लावन्या,विरालिका आरची का बेस्ट पारफार्मेश रहा
अशोक वर्मा
मोतिहारी/नोयडा : लोटसवैली ईंटरनेशनल स्कूल नोयडा एक्सटेंशन के वार्षिक समारोह मे छात्र छात्राओं ने अपने मनमोहक और जीवंत अभिनय से उपस्थित सभी पैरेंटस और दर्शको का मन मोह लिया।
कार्यक्रम मे एक से बढकर एक प्रस्तुती हुई।सुंदर मंच सज्जा के साथ कर्णप्रिये ध्वनी तथा प्रस्तुतियों के साथ रंग बिरंगे रौशनी का नृत्य ने कार्यक्रम मे चार चांद लगा दिया था।कार्यक्रमो मे शिव तांडव, गायन,डांस,योगा,राम सेतु शृंखला प्रस्तुती एवं,आर्ट आदि था।
भव्य उद्घाटन के बाद कार्यक्रम का शुभारंभ इशांत सोर्या एवं अन्य के गायन से हुआ।वीणा डांस पर पावली,तबीशी आदि की मनमोहक प्रस्तुती हुई।
प्रस्तुतियों मे मुख्य आकर्षण शिव तांडव था जिसे सामुहिक रूप मे छात्र छात्राओं ने प्रस्तुत कर सभी को भक्ति रस मे सरबोर किया।शिव तांडव के कलाकारो मे अर्चिशा, सानवी,लावन्या,आरची,विरालिका आदि के अलांवा काफी संख्या मे छात्र छात्राओं ने भाग लिया।तांडव नृत्य का स्टेपिंग बिल्कुल सधा हुआ था जो परिपक्व निदेशन को दर्शा रहा था।शिव के अभिनय वाले सभी कलाकार शिव के रंग मे रंगे थे।अभिनय मे जीवंतता थी ।चेहरे का बदलता भाव बिल्कुल स्वभाविक अंदाज मे था।
प्रस्तुतियों मे सामुहिक रूप मे योगा कंटेमप्रेरी डांस अद्भुत था।
श्रीराम सेतु डांस को स्वभाविक अंदाज मे वास्तविक रामसेतू स्वरूप मे शृंखला बद्ध कर रेहांगी,इवीका,शाल्वी ने परिपक्व कला का उदाहरण पेश किया।कार्यक्रम के
डांस निर्देश थे सुरभी और सचीन,गायन निर्देशक थे होसे सर और अनीमा मैडम,योगा और आर्ट निर्देशक थे ज्योति मैम,अनुष्का और शालू ।अभिनय निर्देशक थे हरमीत,दामिनी और,नीकेता
