अशोक वर्मा
मोतिहारी : लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित होम्योपैथ के अखिल भारतीय सम्मेलन जिसका उद्घाटन उत्तरप्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश्वर पाठक ने किया था ,उसमे देश भर से होमियोपैथी चिकित्सकों ने भाग लिया।,सम्मेलन मे उपस्थित देश के नामी ग्रामी विशेष चिकित्सको को पूर्व क्रिकेट कप्तान कपिलदेव और मदनलाल के द्वारा होम्योपैथिक विभूषण से सम्मानित किया गया।
सम्मानित होनेवाले चिकित्सको मे नगर के प्रसिद्ध होमियोपैथिक चिकित्सक डा राजेश श्रीवास्तव सम्मानित किये गये।समारोह स्थल पर सम्मानित होनेवाले सभी चिकित्सको का चित्र लगा हुआ था जिसमे डा श्रीवास्तव का भी चित्र था।
सम्मानित होकर लौटे डा श्रीवास्तव को जिलेभर से बधाई मिल रही है।
बधाई देने वालो मे विधायक प्रमोद कुमार,डा आशुतोष शरण,विश्व हिंदू परिषद के अशोक श्रीवास्तव अधिवक्ता,सुबोध कुमार,अधिवक्ता डा अजय वर्मा,डा सारदा,डा सरीता,पूर्व मंत्री बृज किशोर सिंह,डा अशोक,डा आर एन सिंह,डा एस एन पटेल,नीमा के डा आलोक,डा अनील एवं अन्य है।