हर साल की बात इस साल भी नेकी का शिविर

1 Min Read
लायंस क्लब बलिया सोसाइटी के तरफ से हर साल की बात इस साल भी नेकी का शिविर रवि कलर लैब  के बगल में माल गोदाम रोड पर दिनांक 20 दिसंबर 23 से 24 दिसंबर 23 तक लगाया गया है जिसमें जिले के सम्मानित व्यक्तियों के पास जो कपणे अधिक है वह यहां पहुंचा जा रहे हैं और जिनको जरूरत है वह यहां से ले जा रहे हैं इससे अपने जिले में बहुत से लोगों को ठंड से बचने में सहायता मिल रही है इस कार्य को प्रतिदिन लायंस क्लब के सदस्य पूरी जिम्मेदारी से निभा रहे हैं इसमें अध्यक्ष लायन इंजीनियर ओ पी सिंह सचिव लायन अंशुल अग्रवाल कोषाध्यक्ष लायन एडवोकेट वंशज सहगल एवं पूर्व रीजन चेयरमैन विजय बहादुर गुप्ता तथा  जोन चेयरपर्सन इंजीनियर अशोक कुमार जयसवाल गुलाम अली डॉक्टर अनुराग भटनागर विवेक राजे नीरज बरनवाल बलराम जी अभिषेक गुप्ता का  विशेष सहयोग रहा आगे भी हम ऐसे कार्य को करते रहेंगे
28
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *