लायंस क्लब बलिया सोसाइटी के तरफ से हर साल की बात इस साल भी नेकी का शिविर रवि कलर लैब के बगल में माल गोदाम रोड पर दिनांक 20 दिसंबर 23 से 24 दिसंबर 23 तक लगाया गया है जिसमें जिले के सम्मानित व्यक्तियों के पास जो कपणे अधिक है वह यहां पहुंचा जा रहे हैं और जिनको जरूरत है वह यहां से ले जा रहे हैं इससे अपने जिले में बहुत से लोगों को ठंड से बचने में सहायता मिल रही है इस कार्य को प्रतिदिन लायंस क्लब के सदस्य पूरी जिम्मेदारी से निभा रहे हैं इसमें अध्यक्ष लायन इंजीनियर ओ पी सिंह सचिव लायन अंशुल अग्रवाल कोषाध्यक्ष लायन एडवोकेट वंशज सहगल एवं पूर्व रीजन चेयरमैन विजय बहादुर गुप्ता तथा जोन चेयरपर्सन इंजीनियर अशोक कुमार जयसवाल गुलाम अली डॉक्टर अनुराग भटनागर विवेक राजे नीरज बरनवाल बलराम जी अभिषेक गुप्ता का विशेष सहयोग रहा आगे भी हम ऐसे कार्य को करते रहेंगे
28