बिहार : मझौलिया के शुगर इंडस्ट्रीज में बड़ा हादसा टला, डिस्टिलरी डिवीजन के बेल्ट कन्वेयर में लगी आग

1 Min Read

मामला बिहार के पश्चिमी चम्पारण जिले का है जहां मझौलिया के शुगर इंडस्ट्रीज के डिस्टलरी डिवीजन में मंगलवार की संध्या बॉयलर के बेल्ट कनबेयर में आग लग गई।
सुचना पर पहुची फायर ब्रिगेड और श्रमिकों के अथक प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया। आपको बता दे कि समय रहते आग को बुझा लेने से बड़ा हादसा टल गया। वही आग लगने के कारणो पता नही चल पाया है। डिस्टिलरी के कारखाना प्रवन्धक संतोष कुमार ने बताया कि आग पर तुरंत ही काबू पा लिया गया है। उन्होंने बताया कि डिस्टिलरी का बेल्ट कन्वेयर बंद है। आग क्यो लगी इसकी जांच की जायेगी। सूचना पर अग्निशमन के साथ पहुंचे  इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अभय कुमार, पप्पू कुमार दुबे समेत अन्य पुलिस कर्मियों ने स्थिति को नियंत्रित किया। जानमाल की कोई क्षति नही हुई। लगभग 20 मिनेट के अंदर आग पर काबू पाया गया। इस बीच शुगर इंडस्ट्रीज के अधिकारी, श्रमिक, निर्माण कंस्ट्रक्शन के श्रमिक व अधिकारी पहुंच गये। फायर फाइटिंग अग्निशमन का उपयोग किया गया। तत्काल बेल्ट कन्वेयर को काटकर सम्बन्ध विच्छेद किया गया। इस दौरान अफरा तफरी का माहौल रहा।

42
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *