अशोक वर्मा
मोतिहारी : डीडीसी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माधयम से समीक्षात्मक बैठक के क्रम में निर्देश देते हुए कहा कि अनुमंडल स्तर पर राशन कार्ड निर्माण के लंबित मामले, आरटीपीएस में प्राप्त आवेदन आवासीय /जाति /आय प्रमाण पत्र के लंबित मामले/ जनता दरबार/ मुख्यमंत्री डैशबोर्ड /लोक शिकायत निवारण/ सीपीग्राम/ जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने के लंबित मामले/ लोक सेवा का अधिकार/ परिवाद आदि से संबंधित लंबित मामले का निष्पादन शीघ्र सुनिश्चित किया जाए।
इस अवसर पर सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी ,अंचलाधिकारी, आईटी मैनेजर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे ।
40