बिहार मे पत्रकार पर हुआ जानलेवा हमला, दबंग मुखिया के दबंगई का विडियों आया सामने

3 Min Read

मामला बिहार के औरंगाबाद जिले का है जहां अम्बा थाना अंतर्गत  परता पंचायत के मुखिया की दबंगई देखने को मिली। दबंग मुखिया ने एक निजी पोर्टल के पत्रकार आलोक कुमार की जमकर पिटाई कर दि। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. वही पत्रकार ने भी अपनी पिटाई का  विडियो जिला के पत्रकार को वह खुद उपलब्ध कराया है, वही उन्हों ने बताया कि जब वह अपने ऊपर हुए जानलेवा हमला से संबंधित मामले में कारवाई के लिये अम्बा थाने में आवेदन देने गया तो थाना प्रभारी के द्वार मुखिया के विरुद्ध आवेदन लेने से इनकार कर दिया गया, वही जब इसकी सूचना जिला के पुलिस कप्तान को दी गई तब जाकर  थाना प्रभारी ने कप्तान के आदेश पर आवेदन लिया जो अपने आप मे एक बड़ा सवाल है। इससे आप अंदाजा लगा सकते है कि जब एक थाना प्रभारी पत्रकार का आवेदन लेने से इनकार कर सकता है तो आम जनता को थाने की पुलिस कितना तहजीब देते होंगे यह आप खुद ही अंदाजा लगा सकते है,

थानाध्यक्ष के नाम से दिए गए आवेदन में घायल पत्रकार ने बताया है कि उनके द्वारा मुखिया के कार्यों एवं उनके पुत्रवधू के फर्जी प्रमाण पत्र पर नियोजन की खबर को वह अपने पोर्टल पर प्रकाशित कर कारवाई की मांग की गई थी। जिसके तत्पश्चात मुखिया द्वारा पत्रकार के विरुद्ध थाने में एससी एसटी एक्ट के तहत फर्जी मुकदमा दर्ज कराया गया था ,

और आज मुखिया अपने समर्थको के साथ मिलकर पत्रकार की जमकर पिटाई कर दिया और मुखिया ने पत्रकार को पिस्टल से गोली मारने का भी कोशिश कीया , मगर ग्रामीणों के द्वारा उन्हे रोक दिया गया नही तो आज बड़ी घटना भी हो सकती थी. उन्होंने बताया कि यह घटना उस वक्त की गई जब वे अपने बेटे अंबुज कुमार के साथ स्कूटी से भालुवाही खुर्द स्थित मिल से आटा लेकर अपने घर आ रहे थे तभी मृत्युंजय राय के घर पर मुखिया श्याम बिहारी राय एवं उनके पुत्र नवनीत राय एवं अन्य ने रोककर उनपार जानलेवा हमला कर दिया जिससे पत्रकार आलोक कुमार घायल हो गय।

70
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *