आंवला । नगर में गस्त के दौरान उपनिरीक्षक मौहित चौधरी व कास्टेविल कृष्णपाल व चाँद वीर सिंह ने मौहल्ला नालापार में समय 05 बजकर तीन मिनट पर तेज धवनि में दो लाउडस्पीकर आवाज कर रहे थे । प्रभारी निरीक्षक आर के शर्मा ने बताया कि लाउडस्पीकर मस्जिद की छत पर लगा पाया जिसकी परमिशन मौलाना रजा हुसैन व दूसरे व्यक्ति असगर खां ने तेज आवाज में बजाने की परमीशन ना होने पर ध्वनि प्रदुषण सहित अन्य वैध धाराओं में मुकदमा दर्ज कर 41 क सीआर पी सी से अवगत कराते हुए नोटिस तामिल करा कर मौके पर ही जमानत दे दीगई ।
41