बिहार में पूर्ण शराबबंदी है बावजूद इसके शराब का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा। ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र से है जहां विदेशी शराब का कारोबार करने के आरोप में पुलिस ने एक वृद्ध कारोबारी को गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि औराई थाने की पुलिस शराब तथा शराब कारोबारी के खिलाफ लगातार व निरंतर नकेल कसने को लेकर तत्पर है। लेकिन शराब कारोबारी अपना कारोबार छोड़ने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसी कड़ी में पुलिस ने थाना क्षेत्र के धर्मपुर से 317 लीटर विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान धर्मपुर गांव निवासी राम कैलाश राय के रूप में हुई है। जिस केश में अनुसंधानकर्ता शाजिया इकरा है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है। इधर, पूरे मामले की जानकारी देते हुए औराई थाना अध्यक्ष रूपक कुमार ने बताया कि 317 लीटर विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी की गिरफ्तारी हुई थी जिसे आज न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
37