बिहार के बेतिया में एक बकरी ने अजीबोगरीब बच्चे को जन्म दिया है, जो कैतूलह का विषय बना हुआ है। घटना जिले के नौतन थाना क्षेत्र के पूर्वी पंचायत के अहिर टोली गांव कि है।
मिली जानकारी के अनुसार नौतन थाना क्षेत्र के अहीर टोली गांव निवासी सरल यादव की बकरी ने एक मेमने को जन्म दिया। लेकिन जन्म देने के बाद वह मेमना अजीबो तरह से दिखाइ दे रहा था। बताया जाता है कि मेमने को दो आंख है। लेकिन उसको मात्र एक पलक है। जो अजब टाइप से दिखाई दे रहा है। वह किसी अलग जाति कि प्रजाती लग रहा है। जिसको देखने के लिए घटनास्थल पर सैकड़ो की संख्या में लोगों की भी भीड़ उमड़ पड़ी और यह बात गांव में आग की तरफ फैल गई।
लोग इसे अद्भुत और चमत्कार मान रहे हैं। इस मेमना के जन्म लेते ही इसके अलग रूप की चर्चा पूरे क्षेत्र में होने लगी और देखने वालों की भीड़ जुटने लगी है। बताया जाता है इस बकरी के बच्चे के रूप अलग है, सामान्य जगह पर आंख नहीं है बल्कि इसके मस्तिष्क पर बिल्कुल सटा दोनों आंख है।
इधर बकरी के मालिक सरल यादव ने बताया कि वह पिछले 10 वर्षों से बकरी पालन करता है ,और पिछले 10 वर्षों में उसने किसी बकरी को ऐसे बच्चों को जन्म देते नहीं देखा। उन्होंने बताया कि इस जन्मे मेमने को देखने के लिए काफी संख्या में लोगों की भी भीड़ उमड़ रही है।
39