गया। गया शहर के गांधी मैदान स्थित हरिहर सुब्रमण्यम स्टेडियम में मगध फिजिकल एकैडमी के द्वारा विश्व मानवाधिकार दिवस के शुभ अवसर पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें रनिंग, हाई जंप, गोला कराया गया जिसमें युवक-युवतियां का रनिंग का टाइमिंग लगाया गया।
इसमें युवक में फर्स्ट पंकज कुमार 82 नंबर, सेकेंड में रितेश ठाकुर 81 नंबर और थर्ड में रोहित कुमार 78 नंबर आया। वहीं, युवतियां में फर्स्ट मीना कुमारी 88 नंबर, सेकेंड में पिंकी कुमारी 82 नंबर और थर्ड में ललिता कुमारी का 74 नंबर आया। सभी सफल युवक-युवतियां को मगध फिजिकल एकेडमी के ट्रेनर राहुल सर विमल ने मेडल, सर्टिफिकेट और राशि देकर सम्मानित किया।
ट्रेनर राहुल सर विमल ने बताया कि बिहार पुलिस के साथ आँल एग्जाम का फिजिकल का तैयारी कराया जाता है जिसमें रनिंग, हाई जंप, गोला कराया गया। इस प्रतियोगिता में संजय कुमार, विकास कुमार, रोशन कुमार, शशि कुमार, सुनील कुमार, संजीव कुमार गुड़िया कुमारी, पूजा कुमारी, खुशबू कुमारी, जुली कुमारी, ज्योति कुमारी, स्नेहा कुमारी, पिंकी कुमारी, नीलम कुमारी, नीलम कुमारी समेत कई लोग मौजूद रहे।
25