अशोक वर्मा
मोतिहारी : क्षत्रीय समाज द्वारा 10 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान मे आयोजित क्षत्रीय धर्म संसद मे भाग लेने दोनो चंपारण से काफी संख्या मे क्षत्रीय भाई रवाना हुए।मोतिहारी निवासी क्षत्रीये महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं तैयारी समिति के संयोजक लालबाबू सिंह जो एक माह से देश भर मे भ्रमण कर इस आयोजन को सफल करने मे लगे हुये है और अभी दिल्ली मे कैंप किये हुए है,ने दूरभाष पर बताया कि देश भर से काफी संख्या मे महासभा के लोगों का आना जारी है।चंपारण का एक जत्था आज दिल्ली पहूंचा है ,अतिथि गृह मे उन्हें ठहराया गया है।उन्होंने बताया कि क्षत्रीय धर्म संसद ऐतिहासिक होगा।
39