बिहार में सनकी ने पांच लोगों पर चढ़ा दी ट्रैक्टर, गाड़ी से कुचलने का वीडियो हुआ वायरल, जाने क्या है मामला।

3 Min Read

बिहार के वैशाली जिले के राघोपुर से दिल को दहला देने वाला एक वीडियो सामने आया है। यहाँ खेत जुताई को लेकर 2 पक्ष आपस में भिड़ गए। पहले लाठी-डंडे चले फिर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों को ट्रैक्टर से कुचलना शुरू कर दिया। दोनों पक्षों से 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए राघोपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। वहां से बेहतर इलाज के लिए पटना एनएमसीएच रेफर कर दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना राघोपुर के रुस्तमपुर ओपी क्षेत्र के कर्माेपुर की है। जहां सोमवार शाम दोनों पक्षों में खेत जुताई को लेकर विवाद हुआ। फिर मारपीट शुरू हो गई। दोनों पक्ष की ओर से रुस्तमपुर ओपी में एफआईआर के लिए आवेदन दिया गया है। पुलिस ने दोनों तरफ से केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने दोनों पक्ष से एक-एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी कर लिया है। वायरल विडियों मे दोनों तरफ से लगभग 50 की संख्या में लोग एक दूसरे पर लाठी-डंडे से हमला करते दिख रहे हैं। मारपीट के दौरान किसी ने पूरा वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया। वही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार खेत पुलिस राय का है। जिस पर वह बुआई कर रहा था। मेड़ के उस पार मीतलाल का खेत है। जुताई करने के दौरान ट्रैक्टर मेड़ को तोड़ते हुए मीतलाल के खेत में चला गया था। इसके बाद दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया।

दोनों पक्षों के 50 से अधिक लोग एक-दूसरे पर लाठी-डंडे लेकर टूट पड़े। इसी दौरान ट्रैक्टर से जुताई कर रहे युवक ने दूसरे पक्ष को रौंदना शुरू कर दिया। जान बचाकर लोग इधर-उधर भागने लगे। मौके पर जुटी भीड़ में से कुछ लोग वीडियो बनाने लगे, लेकिन मामला शांत कराने कोई नहीं आया।

वही मामले को लेकर सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि रुस्तमपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत कर्माेपुर गांव में जमीनी विवाद में मारपीट हुई है। दोनों तरफ से एक-एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

18
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *