बिहार में कोचिंग जा रहे 12वीं के छात्र को अपराधियों ने चाकू से गोदा, स्थिति चिंताजनक

2 Min Read

मामला बिहार के बेतिया जिले की है जहाँ कोचिंग जा रहे एक 12वीं के छात्र को चाकू गोद कर अपराधियों ने बुरी तरह से जख्मी कर दिया। आपको बता दे कि घटना जिले के बेतिया जौली ग्राउंड के पीछे रेलवे ट्रैक के पास कि है। वही घायल छात्र की पहचान शिकारपुर थाना क्षेत्र के गोखुला गांव निवासी ज्ञान चंद्र ठाकुर के 20 वर्षीय पुत्र चंदन ठाकुर  के रूप में की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार चंदन कुमार मंगलवार को कोचिंग जा रहा था। इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने छात्र को बेतिया के जौली ग्राउंड के पीछे रेलवे ट्रैक के पास चाकू गोदकर बूरी तरह घायल कर दिया, और वहां से फरार हो गए। तब तक गस्त कर रही 112 पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और घायल अवस्था में पड़े छात्र को इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया ले गई। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने छात्र के गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उसे पटना रेफर कर दिया है।

बताया जाता है कि छात्र लगभग पिछले 1 साल से डेरा लेकर बेतिया के बानो छापर ओपी थाना क्षेत्र के लक्ष्मी नगर में रहता था, और वह इंटरमीडिएट की पढाई करता है। हालांकि उसको चाकू गोदकर घायल किसने किया है अभी इसका कोई खुलासा नही हुआ है। पुलिस मामले मे हरेक बिंदू पर तहकीकात कर रही है। वही घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में चित्कार मच गया और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

इधर नगर थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। पुलिस मामले में हर बिंदु पर गहनता से जांच पड़ताल कर रही है। किसी भी सूरत में अपराधी को बक्सा नहीं जाएंगा।

40
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *