मझौलिया। थानाक्षेत्र के लालसरैया में ससुराल में पांच वर्षों से रह रहे एक युवक का शव आंगन के एक पेड़ से लटका हुआ मिला है।मामला मझौलिया थाना क्षेत्र के लाल सरैया गांव वार्ड नं 1 की है।वहीं मृतक की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भरवलिया गांव निवासी सकल माझी के पुत्र अर्जुन मांझी 25 वर्षीय के रूप में की गई है।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक अपने ससुराल लाल सरैया गांव पिछले पांच वर्षो से रह रहा था। शनिवार के रात सभी लोग खाना खाकर सो गए। वहीं जब रविवार की सुबह हुई तो ससुराल वालों ने देखा कि उसके दामाद का आंगन मे स्थित पेड़ के टहनी में फंदे से लटका हुआ शव है। पेड़ से लटके हुए शव को देख सभी लोग भौचक रह गए। इधर घटना की सूचना परिजनों को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक को एक डेढ़ साल की बच्ची है।वही ससुराल में दामाद के मौत को लेकर जितनी मुंह उतनी बातें सुनने को मिल रही है।लोग इस मौत को कई तरीके से जोड़कर देख रहे हैं। हालांकि इस मौत में कुछ भी कहना मुश्किल है।
घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक के ससुराल पहुंचे मृतक के चचेरा भाई गणेश मांझी ने मझौलिया पुलिस को आवेदन देकर आत्महत्या की बात कही है।
इधर मझौलिया थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया गया है। परिजनों के द्वारा बताया गया कि मृतक 5 वर्षों से ससुराल में ही रहता था। किसी कारण बस वह आत्महत्या कर लिया है। फिलहाल मृतक की पत्नी पूजा देवी एवं सास प्रभावती देवी को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। उन्होंने बताया कि मामले में यूडी के दर्ज की गई है।
21