सोशल मीडिया पर रील बनाने को लेकर आज की युवा पीढ़ी बड़े से बड़े खतरों से खेलती नजर आती है। लाइक और कमेंट के चक्कर में युवा पीढ़ी कभी नदी तो कभी छत से कूदते तो नजर आते है, या सड़क पर स्टंट देते नजर आते है। ऐसा ही एक मामला बिहार के सीतामढ़ी जिले से सामने आ रहा है। जहां रील बनाने के लिए ट्रेन के उपर चढ़ा युवक बिजली के चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी गंभीर हालत हो देखते हुए उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया है। घटना सीतामढ़ी जंक्शन की है। जहां मेहसौल वार्ड 26 निवासी मो लाल का 15 वर्षीय पुत्र रियाज़ घर से विद्यालय जाने के क्रम में ट्रेन की छत पर चढ़ वीडियो बनाने की कोशिश कर रहा था, इसी दौरान बिजली की चपेट में आने से जख्मी हो गया। घटना की सूचना पर जीआरपी पुलिस और साथियों के सहयोग से जख्मी को सदर अस्पताल लाया गया। जख्मी के साथी ने बताया कि हम सभी एक साथ विद्यालय की ओर निकले थे। जिस दौरान रास्ते में वह पीछे हो गया और लगी ट्रेन की छत पर चढ़ गया, जिससे या घटना घट गई वही जीआरपी के एसआई ने बताया कि प्लेटफार्म पर लगी गाड़ी के छत पर चढ़कर युवक के द्वारा वीडियो बनाया जा रहा था इस दौरान या घटना घटी है परिजनों को सूचना दे दिया गया है फिलहाल सदर अस्पताल में इलाज जारी है।
38