मझौलिया।विशेष छापेमारी अभियान के तहत पुलिस ने एक पोस्को एक्ट आरोपी सहित शराब मामले में पांच को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।जानकारी पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अभय कुमार ने दी।उन्होंने बताया कि सेमरावृत बैठनिया से पोक्सो एक्ट आरोपी शिवलोचन पासवान को गिरफ्तार किया गया।इसके अलावा पांच लीटर चुलाई शराब के साथ परसा से रमेश राम एवं उपेन्द्र राम बखरिया से ज्ञानी साह को गिरफ्तार किया गया।वही जौकटिया और विसंभरपुर दो नशेड़ी रोहित कुमार और अनुरंजन कुमार को नशे के हालत में गिरफ्तार कर मेडिकल जांचोपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
29