मझौलिया। शनिवार के दिन मझौलिया सुगर मिल के केशोवन फार्म में गन्ने को लालसर रोग से बचाव के लिए डा. राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के गन्ना अनुसंधान संस्थान के तीन सदस्यीय वैज्ञानिकों ने गन्ना का सर्वे किया। सर्वे करने वाले वैज्ञानिकों में डा. मिन्नतुल्लाह,डा. डीएन कामत, डा. अजीत कुमार ने बताया कि बहुत से बाहर के गन्ना के प्रभेदों में लालसर रोग पकड़ रहा है जिससे सुगर मिल व किसानों को भारी क्षति हो रही है।इसी को लेकर संस्थान के वैज्ञानिकों द्वारा केशोवन में गन्ना का सर्वे किया गया।किसानों में हरेंद्र यादव, मुस्तुफा मियां, टुनटुन यादव, सुरेन्द्र यादव को बताते हुये कहा कि इस मिट्टी में प्रभेद राजेन्द्र वन, राजेन्द्र टू, राजेन्द्र थ्री, सिओपी 930 लगाने से मिल व किसानों को अधिक लाभ होगा।
50