बिहार में नौ साल मे केन्द्र सरकार ने कयी सौगात दिए – सुशील कुमार मोदी

7 Min Read
  • बोधगया के कन्वेंशन सेंटर में भारत सरकार का योगदान, मुख्यमंत्री अपनी सरकार की योजनाएं बता रहे – सुशील कुमार मोदी
  • नौ साल सेवा सुशासन गरीब कल्याण की है केन्द्र सरकार – राज्य सभा सांसद
गया। गया जिला में आज शुक्रवार को भारत सरकार द्वारा चल रही योजनाओं और कामो को जनता के बीच एक महिना का कार्यक्रम का उद्घाटन करने आए बिहार सरकार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का जिलाअध्यक्ष प्रेम प्रकाश चिंटु द्वारा स्वागत किया गया है आज प्रेस कांफ्रेंस में सांसद पूर्व उपप्रधानमंत्री ने कहा कि नौ साल नरेंद्र मोदी के काम जनता के बीच संवाद करने के लिए मे आया हु, नरेंद्र मोदी सरकार के नौ वर्षों में हमारी सरकार ने काम किया है दुनिया में भारत का सम्मान जोडा है नरेंद्र मोदी  विदेशो के दोरे पर गये, अमेरिका राष्ट्रपति ने इनसे आपका हस्ताक्षर चाहिए, आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने कहा आप हमारे बोस है, अमेरिका कह रहा है कि आपका ओटोग्राफ चाहिए,विदेश में भारत के प्रधानमंत्री पाव छुकर प्रणाम किया। नरेंद्र मोदी ने,गरिबो के लिए काम किया,गरिबो को पाच किलो अनाज दिया जा रहा है। ग्यारह बहत्तर हजार करोड़ शौचालय बनाए गये,बारह करैड कनैशन पानी के,एलपीजी के कनैशन दिया गया, मुद्रा लोन के द्वारा लोन दिया गया है,चालीस लाख बेयालीस लाख को ऋण दिया गया है,इसमे महिलाओं को भी दिया गया है ।एक स्कीम था,जनधन का खाता अड़तालीस करोड खाता खोला गया है‌।डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर की सुविधा उपलब्ध कराई गई है गरीबों के लिए।कोवीड के समय करोड लोगों को कोवीड टीका फ्री में दिया गया है। खाते को डिजिटल क्रांति कर दिया गया है,अब डिजिटल क्रांति का हर लोग इसका उपयोग किया जा रहा है सबसे ज्यादा डिजिटल क्रांति भारत में हो रही है यह नरेंद्र मोदी सरकार ने किया, महिलाओं के लिए भी बहुत काम किया है,मासिक लाभ के लिए सरकारी कर्मचारी को छुट्टी की सुविधा उपलब्ध कराई,सेनटरी पेड के लिए एक रुपए उपलब्ध कराई गई महिलाओं के लिए,देश के अंदर डा की कमी है, नरेंद्र मोदी सरकार ने भारत मे 387 मेडिकल कॉलेज खोले,693 मेडिकल कॉलेज खोले,आइएम एम,सात आइटी खोले,दो दिन पर एक नया कौलेज खोल रही है सरकार, प्रत्येक दो दिन पर एक कोलेज खोल रही है,अभी तक स्किल प्रशिक्षण दिया जा रहा है,आठ से बढ़कर 23 होगयी,साढे नो हजार जन औषधि केन्द्र खोल रहे हैं,220 करोड मुफ्त टीका लगा,भारत का अपना टीका लगा,कोविड का टिका मुफ्त में लगा है,सो से ज्यादा कोवीड का टीका दिया,वंदे भारत ट्रेनें अभी तक चालू होगयी है बहुत से बिहार के रेल मंत्री रहे लेकिन चालु नही होइ,हवाई अड्डे पर भी बिहार के दरभंगा में चालु किया गया,बिस शहरो में मेट्रो ट्रेन चल रही है, ग्रामीण सड़क का भी विस्तार हुआ है, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है,युक्रेन से मेडिकल के छात्रों से सुरक्षित निकाला गया है,जी 20 का सम्मेलन होगा,कृषि के बजट में बढत हुई है,खाध की किमत कभी नहीं बढी, तिन तलाक वाला कानून,सबसे बढा इस्टाचु,नये संसद भवन का चालु होगया,काशि विश्वनाथ मंदिर का कायाकल्प किया गया है, संस्कृति के जीवित का काम किया नरेंद्र मोदी ने,लोकल फोर गोलब्ल को प्रोत्साहित करने का काम किया नरेंद्र मोदी सरकार ने, आरक्षण भी दिया जा रहा है, जीएसटी का संग्रह भी ज्यादा हुआ है,आंतकी के हमले मे भी कमी हुई है, नक्सली प्रभावित क्षेत्र गया रहता तो आज इसमें कमी आई है,हर क्षेत्र में काम हुआ है।एक दिन भी छुट्टी नही ली,देश के जनता के काम किया है नौ साल के कार्यकाल में।
बिहार के लिए भी तैडालीस लाख किसानों को सुविधा मिली है। रेलवे में भी बिहार में पहले कम खर्च होती थी नरेंद्र मोदी के प्रथम कार्यकाल में बहुत से काम किया ‌
स्वास्थ्य क्षेत्र में दरभंगा में एम एस की स्वीकृति दी गई है, नीतीश कुमार राजनीति कर रहे हैं,आठ मेडिकल कॉलेज खोले ने के लिए स्वीकृत दी गई है भारत सरकार ने, मुजफ्फरपुर में केसर अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है।एक सौ छियतर बैड के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का निर्माण होना है,छोलह हजार रुपया मिल चुकी है बिहार के लोगों के लिए, बरौनी खाध कारखाना चालु कराया गया है,सतरह एकलोथ पंलाण्ट लगाया जा रहा है।गया के लिए तिन सो एक करोढ दिया गया है सबसे बढा काम चल रहा है एक लाख करोड रूपए का काम रोड के क्षेत्र में किया गया है। कोईलवर आरा बक्सर चालु होगया है, महात्मा गांधी सेतु चालु हो गया है,गया पटना डोभी भी चालु होजाएगा,जो भी जमीन अधिग्रहण का रुपया भारत सरकार देगी, माहत्मा गाधी सेतु के चार लेन चालु हो गया है। दक्षिण बिहार में पुल स्वीकृति हुआ है। पर्यटन के लिए भी काम किया है बौधगया है कन्वेंशन सेंटर में भारत सरकार सो करोड रूपए दिए हैं पचास करोड़ रुपए के लागत से इण्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट की स्थापना किया है,आठ करोड छाठ लाख रुपए मुफ्त अनाज दिया जा रहा है बिहार में, अड़तीस लाख लोगों को मकान दिया गया है बिहार में राज्यसभा सांसद मोदी ने कहा।इस नौ साल सेवा, सुशासन,गरीब कल्याण प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही है।इस कार्यक्रम का संचालन जिला अध्यक्ष प्रेम प्रकाश चिंटु ने की,इस अवसर पर पूर्व मंत्री डा प्रेम कुमार, वजीरगंज विधायक विरेन्द्र सिंह, अनुसूचित जनजाति जाती अध्यक्ष, जिला प्रवक्ता संतोष ठाकुर
ललिता सिंह,हरेराम सिंह,युगेश कुमार, धीरज रौनीयार, संतोष सिह, धनराज शर्मा,जैन्नदर कुमार, पूर्व विधायक श्याम देव पासवान,करुणा सिंह,मनजय सिंह
39
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *