बिहार के मोतिहारी से एक दिल को दहला देने वाली खबर सामने आई है। दरससल मोतिहारी में गुरुवार को गैस सिलेंडर में आग लगने से 15 लोग झुलस गए। जिसमें में से 9 लोगों का इलाज जीएमसीएच में चल रहा है वही 3 लोगों का इलाज रक्सौल के डंकन अस्पताल में चल रहा है। जबकि 3 लोगों की स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हे बीरगंज रेफर कर दिया है।
इलाज के दौरान जीएमसीएच में एक महिला की मौत भी हो गई है। मृतका की पहचान गंगामती देवी के रुप में हुई है।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई है। आपको बता दे कि यह घटना रामगढ़वा प्रखंड के पखनहिया गांव की है।
बताया जा रहा है कि सिलेंडर से गैस लीकेज कर रहा था, जो पूरे घर में फैल गया। ग्रामीणों ने ठीक करने की कोशिश की। चेक करने के दौरान जैसे ही माचिस जलाई गई तो आग पूरे घर में फैल गई।
घायलों के परिजनों ने बताया कि अच्छे लाल के घर गुरुवार शाम से ही एक गैस सिलेंडर लीकेज कर रहा था। जिससे घर में गैस चारो तरफ फैल गया था। जिसके बाद गैस सिलेंडर को घर से बाहर कर दिया था। बाहर लाकर लीकेज को रोकने की कोशिश की गई थी। करीब 1 घंटा बाद फिर उसे घर में लाकर रख दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि उस वक्त तक घर से गैस नहीं निकल पाया था। कुछ घंटों के बाद जांच के क्रम में माचिस जलाया गया, जिससे आग लग गई और वहां मौजूद और आस-पास के लोग झुलस गए। ग्रामीणों ने बताया कि आग ऐसी लगी कि किसी को संभालने का मौका तक नही मिला।
पखनहिया गांव के लोगों ने बताया कि घर में दो सिलेंडर रखा था, जिसमें एक से पहले गैस लीक कर रहा था। दूसरे में रेगुलेटर लगा था वो ठीक था। हल्ला होने पर पहुंचे तो पता चला की गैस लीकेज होने की वजह से आग लग गई है। फिर घायल लोगों को वहां से बाहर निकाले और आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाए।
घटना को लेकर अग्निशमन पदाधिकारी रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के तत्काल बाद वहां पहुंचे। गैस सिलेंडर फटा नहीं है। लीकेज से आग लगी है। एक-दूसरे को बचाने में ज्यादातर लोग झुलसे हैं।