- मन के कोने-कोने में आत्मा रूपी ज्योति को जगावें –बीके सुनिता बहन
अशोक वर्मा
मीरगंज गोपालगंज : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र पर दीपावली के पूर्व गणेश,लक्ष्मी की चैतन्य झांकी सजाई गई। झांकी का उद्घाटन भ्राता अभय कुमार,बीके सुनीता ,बीकेविनोद भाई ने दीप प्रज्वलित कर किया।झांकी मे लक्ष्मी के रूप में बीके नंदनी बहन और गणेश के रूप मे बीके अनन्ता बहन सजी थी। सेवा केंद्र प्रभारी बीके सुनीता बहन ने बताया कि दीपावली के समय में घर के कोने-कोने की सफाई करते हैं। लक्ष्मी का आह्वान करते हैं ।परमपिता परमात्मा ने हमें शिक्षा देते हैं कि अपने मन रूपी कोने-कोने से आत्म ज्योति जगाओ, हर एक के प्रति शुभ भावना रखो। इस आत्मज्ञान की रोशनी मे काम, क्रोध,लोभ,मोह अहंकार और आलस्य को जला दो। शुद्ध स्नेह ,शांति, संतोष आत्मिक भाव और नम्रता की पूर्ण मासी अर्थात पूर्णता के युग का आह्वान करो। कार्यक्रम का संचालन ब्रह्माकुमार विनोद भाई ने किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से, उर्मिला बहन,बेबी बहन, रिंकी माता,सरोज माता ,आरती माता,कौशल्या माता,केदार भाई, नन्दकिशोर भाई आदि थे।
20