सीतामढ़ी के जिला मुख्यालय डुमरा से सटे सिमरा में बंधन बैंक की शाखा से नकाबपोश अपराधियों ने दिनदहाड़े दस लाख रुपये लूट लिए।
बैंककर्मियों को हथियार के बल पर बंधक बना लिया और बेखौफ होकर लूटपाट मचाई और इसके बाद हथियार लहराते हुए निकल भागे। यह बैंक पुलिस मुख्यालय से बिल्कुल सटा हुआ है।
लूट की सूचना मिलते ही पुलिस कप्तान मनोज कुमार तिवारी, एसडीपीओ सदर सुबोध कुमार, नजदीकी थानाध्यक्ष जन्मेजय राय दल बल के साथ पहुंच गए। पूरी छानबीन की। लूट कैसे हुई इसके बारे में पुलिस कप्तान ने बैंक के स्टाफ और आस-पास के लोगों से पूछताछ की।
दिनदहाड़े लूट की इस वारदात के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। आम दिनों की तरह शुक्रवार दोपहर को भी बैंककर्मी अपने काम में लगे थे, तभी नकाबपोश बदमाश बैंक में ग्राहक बनकर घुसे। अपराधी चार-पांच की संख्या में थे।
बैंककर्मियों को गन प्वाइंट पर ले लिया। हथियार के बल पर बदमाशों ने बैंक में जमकर लूटपाट की और करीब 10 लाख रुपये लेकर फरार हो गए। ये रुपये बैंक के काउंटर पर ही रखे हुए थे। अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है।
एसपी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। बैंककर्मियों से घटना की जानकारी ली जा रही है। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है।
39