दीपावली – छठ पर्व पर बाहर से आने वाले बच्चों के लिए प्रखंडों में चलेगा पल्स पोलियो अभियान

4 Min Read
  • जिले में 10 से 20 नवम्बर तक 0-5 वर्ष तक के बच्चों को पिलायी जाएगी पोलियोरोधी दवा 
  • बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, छठ घाटों सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर प्रतिनियुक्त किए जाएंगे टीकाकर्मी 
बेतिया । जिले में दीपावली – छठ पर्व के अवसर पर बाहर से आने वाले बच्चों के लिए पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा। वहीं जिले में 10 से 20 नवम्बर तक बच्चों को पोलियो से बचाव हेतु पोलियोरोधी दवा पिलायी जाएगी। इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के अपर कार्यपालक निदेशक द्वारा सभी जिलाधिकारियों को पत्र जारी किया गया है। उन्होंने निर्देशित किया है कि जिले में बाहरी राज्यों व पड़ोसी देश नेपाल से दीपावली व छठ पर्व में आने वाले बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिलाने के लिए सभी बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, छठ घाटों सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर टीकाकर्मियों को प्रतिनियुक्त किया जाए। इस सम्बन्ध में जिले के डीआईओ डॉ अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि जिले के सभी 18 प्रखंडों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, छठ घाट, ट्रांजिट स्थलों पर 10 से 20 नवंबर  तक पोलियो के विशेष दल द्वारा बाहर के आने वाले 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि  छठ पर्व के दौरान बिहार में राज्य के बाहर से परिवारों का आगमन होता है। जिससे जिले में पोलियो वायरस के आने की संभावना रहती है। अतः बिहार को पोलियो मुक्त बनाए रखने हेतु दीपावली एवं छठ पर्व के दौरान विशेष सतर्कता बरतते हुए 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी।
दिसम्बर माह में भी 0-5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो दवा की खुराक पिलायी जाएगी:
डीआईओ ने बताया कि 10 से 14 दिसम्बर तक  पल्स पोलियो अभियान के दौरान जिले में टीम के द्वारा निगरानी की जाएगी। इसके लिए 256 ट्रांजिट टीम, 525 सुपरवाइजर, 8 मोबाइल टीम, 1442 हॉउस टू हॉउस टीम निगरानी में लगी रहेंगी। वहीं 8 लाख 9 हजार 833 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है।
बढ़ते मामलों को लेकर बरती जा रही है चौकसी: 
पाकिस्तान जैसे पड़ोसी देश में हाल में पोलियो संक्रमण का मामला सामने आने के बाद पूरे देश में इसे लेकर विशेष चौकसी बरती जा रही है। गौरतलब है कि बिहार पोलियो मुक्त राज्य घोषित हो चुका है। बावजूद इसके दुनिया में कहीं भी पोलियो का वायरस मिलने के बाद बिहार सहित देश के अन्य हिस्सों में इसके प्रसार का खतरा बरकरार है। दीपावली एवं लोक आस्था का महापर्व छठ में बड़ी संख्या में बाहरी राज्यों में बसे लोगों का बिहार आगमन होता है। लिहाजा जिला सहित राज्य के अन्य हिस्सों में इसे लेकर विशेष एहतियात बरती जा रही है। जिले के सिविल सर्जन डॉ श्रीकांत दुबे ने कहा कि बाहरी लोगों से आग्रह है कि स्वास्थ्य कर्मियों को सहयोग करें एवं अपने बच्चे को पोलियो की दवा अवश्य पिलाएं।
47
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *