अशोक वर्मा
बेतिया : चंपारण की साम्राज्यवाद और सामंतवाद विरोधी क्रांतिकारी संघर्ष भूमि पर 4 – 5नवंबर2023 को आयोजित खेसाग्राम के सातवें राज्य सम्मेलन की तैयारी का जायजा लेने पहूंचे खेसाग्राम के राष्ट्रीय महासचिव सह भाकपा माले पॉलिट ब्यूरो सदस्य कॉमरेड धीरेंद्र झा,राज्य कार्यकारी सचिव कॉमरेड शत्रुघ्न सहनी,भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य कॉमरेड सुनील यादव।
सम्मेलन का उदघाटन भाकपा माले महासचिव कॉमरेड दीपंकर भट्टाचार्य 5नवंबर को 10 बजे बापू सभागार में करेंगे।
गौरतलब है कि चंपारण जिला वाम दलो का लंबे समय तक गढ रहा था।कई सांसद एवं विधायक वाम दलो के हुये थे।यह जिला भूमि संघर्ष का रहा है।वर्तमान समय चंपारण मे एकमात्र भाकपा माले के विधायक है।
खेसाग्राम माले का यह सम्मेलन न सिर्फ चंपारण बल्कि बिहार के वाम आंदोलन को नई दिशा और शक्ति देगा ऐसा माना जा रहा है।