रांची: दुर्गा पूजा के शांतिपूर्ण व सफल आयोजन के मद्देनजर सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी, रामगढ़ मोहम्मद जावेद हुसैन की अध्यक्षता में प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का आयोजन किया गया।*
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकरियों अंचल अधिकारियों व थाना प्रभारियों को संयुक्त रूप से उनके उनके क्षेत्र में स्थित दुर्गा पूजा पंडालों, विसर्जन हेतु निर्धारित मार्गो, रावण दहन कार्यक्रम हेतु स्थल का निरीक्षण करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने सभी पूजा समितियों के अध्यक्ष व वॉलिंटियर्स का नंबर संलग्न करते हुए प्रतिवेदन जल्द से जल्द अनुमंडल कार्यालय रामगढ़ को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी पूजा समितियों के साथ-साथ अन्य लोगों को दुर्गा पूजा पर्व के दौरान निर्धारित नियमों की जानकारी देने, सिंगल यूज़ प्लास्टिक का इस्तेमाल किसी भी हालत में न होने देने, निर्धारित तिथि को ही मूर्ति विसर्जित करने व निर्धारित मार्ग से ही विसर्जन हेतु जाने आदि के प्रति जानकारी देने का निर्देश दिया।
जिला अंतर्गत सभी थानों में शांति समिति की बैठकों की जानकारी लेने के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी ने जिन थानों में अब तक शांति समिति की बैठक का आयोजन नहीं किया गया है वहां जल्द से जल्द बैठक आयोजित करने एवं शांति समिति के सदस्यों को पर्व के शांतिपूर्ण व सफल आयोजन हेतु सभी आवश्यक जानकारियां देने का निर्देश दिया।
अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को उनके उनके क्षेत्र में पूरे पर्व के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था, नो एंट्री जोन आदि पर विशेष नजर रखने एवं किसी भी हालत में कोई दुर्घटना न होने देना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी ने पंडाल के आसपास बैरिकेडिंग व्यवस्था की जानकारी लेने के क्रम में आवश्यकता अनुसार और बैरिकेडिंग लगाने हेतु स्थानीय एजेंसियों के साथ समन्वय करने का निर्देश अधिकारियों को दिया।
अनुमंडल पदाधिकारी ने संयुक्त जिला आदेश के माध्यम से प्रतिनियुक्ति सभी प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को निर्धारित तिथि व निर्धारित समय से अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर उपस्थित होकर कार्यों का निर्वहन करने का निर्देश दिया साथ ही उन्होंने हर गतिविधि पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया। इन सबके अलावा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन के मद्देनजर धारा 107 के तहत की गई कार्रवाई से संबंधित तामिला का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया।
50