मुजफ्फरपुर जिले में मंगलवार की अहले सुबह बाइक और पिकअप के बीच जबरदस्त टक्कड़ हो गई। टक्कर इतना जबरदस्त था कि बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। वही पिकअप के चालक को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है। आपको बता दे कि यह घटना जिले के औराई थाना क्षेत्र का है।
जहाँ औराई थाना क्षेत्र के गोपालपुर में पिकअप और बाइक की आमने सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसके कारण बाइक क्षतिग्रस्त हो गया। पिकअप भी अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गई। भीषण दुर्घटना के कारण बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। वही पिकअप का चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। दुर्घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगो की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगो के द्वारा पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है। पिकअप के चालक को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहा उसका इलाज चल रहा है।
मृतक की पहचान सीतामढ़ी जिले के मुरसंड माधव नगर निवासी सत्येंद्र कुमार के 20 वर्षीय पुत्र अनिकेत भारद्वाज के रूप में हुई है। वो मुजफ्फरपुर से अपने घर जा रहा था।
वही पूरे मामले पर औराई थाना प्रभारी रूपक कुमार ने बताया कि पिकअप और बाइक के बीच टक्कर हो गई, जिसमे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं घायल पिकअप चालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
29