- शिव शक्ति रिकॉर्डिंग स्टूडियो का जनपद में अनोखी पहल
बलिया कदम चौराहा के समीप शिव शक्ति रिकॉर्डिंग स्टूडियो के प्रबंधक संतोष यादव शिव शक्ति सेवा संस्थान के अध्यक्ष ने बताया कि अब जनपद में हिंदी व भोजपुरी के गायकारों के लिए सोनारा ऑफर है! आप लोग स्टूडियो पर आए और अपना एल्बम बनवाएं और गरीब बच्चों के लिए स्टूडियो निशुल्क व्यवस्था देगा! तो वही छोटू अमन दुलारा ने जनपद में जो अपनी कला से बलिया वासियों का दिल जीत चुके हैं उसके लिए जनपद में काफी चर्चा में यह स्टूडियो बना है! और उनके साथ अंकिता यादव देवरिया, पूजा प्यारी अखार व राहुल ऋषि यादव , दीपक दीवाना /गायिका ने अमन दुलारा का काफी साथ दिया और स्टूडियो पर नए-नए भजन आधुनिक गाने समाज हित गाने पर विचार करते रहते हैं! वहां के प्रबंधक संतोष यादव का काफी योगदान रहता है बच्चे और बच्चियों को सुर के क्षेत्र में आगे बढ़ाने में, और उनका यही सपना है कि जनपद से ऐसे ऐसे कलाकारों को पैदा करें जो देश और विदेश में अपना नाम रोशन करें साथ ही शिव शक्ति स्टूडियो का भी नाम रोशन करें! उन्होंने बताया कि उनका स्टूडियो खोलने का मेरा मकसद रहा की जनपद में जितने भी अच्छे कलाकार हैं वह कहीं ना कहीं पैसे के अभाव में वह आगे नहीं बढ़ पाते हैं लेकिन उनकी पहल है कि हम उन लोगों को आगे बढ़ाएं जिनके अंदर हुनर है वह अपने हुनर को दिखाएं और देश-विदेश साथ ही अन्य जगहों पर अपना नाम रोशन करें जिससे कि जनपद का भी नाम रोशन होगा और उनके माता-पिता का भी नाम रोशन होगा!
21