सोने के मंगलसूत्र को खा गई भैंस, डॉक्टर ने ऑपरेशन कर पेट से निकाला; लगे 65 टांके

3 Min Read

महाराष्ट्र के वाशिम जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां सारसी गांव में एक भैंस सोने के मंगलसूत्र को चारा समझकर खा गई. जैसे ही इस बात का पता घरवालों को लगा, उन्होंने इसकी जानकारी तत्काल पशु चिकित्सक को दी. इसके बाद पशु चिकित्सक ने ऑपरेशन कर भैंस के पेट से मंगलसूत्र को बाहर निकाला. मंगलसूत्र ढाई तोले का था, जिसकी कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है.

घटना सारसी की है. यहां किसान रामहरि की पत्नी ने अपना मंगलसूत्र उतार कर एक प्लेट में रख दिया और वह नहाने चली गई. नहाने के बाद वह मंगलसूत्र को वापस पहनना भूल गई और घर के दूसरे कामों में लग गई. लेकिन डेढ़ से दो घंटे बाद उसे अहसास हुआ कि गले से मंगलसूत्र गायब है.

महिला को याद आय़ा कि उसने तो नहाने से पहले मंगलसूत्र को प्लेट में रखा था. जब वह वहां गई तो प्लेट से मंगलसूत्र गायब था. उसने आसपास देखा, लेकिन मंगलसूत्र कहीं नहीं था. इसके बाद उसने अपने घर की तलाशी ली, तब भी उसे मंगलसूत्र नहीं मिला. उसने घर के अन्य सदस्यों को ये बात बताई. घर के सदस्यों को मंगलसूत्र के चोरी होने की आशंका सताने लगी.

हालांकि, तभी महिला को अहसास हुआ कि जहां उसने मंगलसूत्र को रखा था, वहीं पर भैंस बंधी हुई थी. इसके बाद उसे शक हुआ कि कहीं भैंस ने तो मंगलसूत्र नहीं खा लिया. इसके बाद उसने तुरंत यह बात अपने पति रामहरि को बताई. इसके बाद रामहरि ने वाशिम के पशु चिकित्सा अधिकारी बालासाहब कौंडाने को फोन पर पूरा माजरा समझाया. इसके बाद डॉक्टर ने भैंस को वाशिम लाने के लिए कहा.

किसान रामहरि अपनी भैंस को लेकर वाशिम के पशुसंवर्धन कार्यालय पहुंचा. डॉक्टर ने भैंस के पेट की मेटल डिटेकटर से जांच की तो पता चला कि पेट में कुछ है. फिर भैंस के पेट का ऑपरेशन किया गया.चिकित्सा अधिकारी डॉ बालासाहब कौंडाने ने बताया की भैंस के पेट से मंगलसूत्र बाहर निकाल लिया गया है. पेट के ऑपरेशन में 65 टांके आए.यह ऑपरेशन दो से ढाई घंटे तक चला.

34
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *