अशोक वर्मा
मोतिहारी : हिंदू नवजागरण मंच के जिला मंगल मिलन आयोजन समिति कि बैठक जिला कार्यालय श्री नरसिंह बाबा मंदिर परिसर में सम्पन्न हुई जिसकी अध्यक्षता आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं जिला उपप्रधान शंभू प्रसाद जायसवाल ने की। आयोजन समिति के सचिव संजय कुमार तिवारी ने कहा कि मंच ने समाज को संगठित करने एवं अपनी समस्याओं का समाधान ग्राम एवं नगर स्तर पर करने हेतु मंगल मिलन का अभिनव प्रयोग किया है जो प्रत्येक मंगलवार को अपने ग्राम मुहल्ले में आयोजित किया जाता है। वर्ष में एक बार जिला मंगल मिलन किया जाता है जो इस बार 31 अक्टूबर को मोतिहारी नरसिंह बाबा मंदिर परिसर में आयोजित किया जाएगा । जिला मुख्य कार्यकारी दिनेश कुमार ने कहा कि बैठक में जिला मंगल मिलन कि सफलता हेतु संख्यात्मक एवं व्यवस्थापक विषयों पर चर्चा हुई। कार्यक्रम में पांच सौ गांवों से पांच हजार लोगों के उपस्थिति का लक्ष्य रखा गया है। अध्यक्ष शंभू प्रसाद जायसवाल ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पंडाल, भोजन, स्वागत, प्रचार, स्वच्छता ,कोष आदि विभागों के प्रमुख की घोषणा की। धन्यवाद ज्ञापन मुरारी शरण पांडे एवं संचालन राममनोहर ने की। बैठक में जिला प्रधान रमाकांत शर्मा शास्त्री,प्रो शोभाकांत चौधरी,राजनारायण तिवारी, आंनद केशरी,संदीपानंद जी, चंद्रिका सिंह,अमित कुमार, राजेश्वर प्रसाद सिंह, त्रिलोकी नाथ चौधरी,मुना श्रीवास्तव, अरविंद कुमार जायसवाल, ओमप्रकाश सिंह, रामेश्वर यादव,अनिल गिरी,रुमीत रौशन,दीपक कुमार,ऋषभ मिश्रा, संतोष पासवान, सत्येन्द्र सिंह,मनीष शाही, गोविन्द श्रीवास्तव,चंदन पांडेय,रवीश पाठक,विजय उपाध्याय, शिवशंकर प्रसाद,रामविनोद राय, रामेश्वर पंडित, शिव साह, उचित नारायण झा आदि उपस्थित थे।