महिला ने अस्पताल के बाथरूम में दिया बच्चे को जन्म, नवजात छोड़ हुई फरार-Video

2 Min Read

हरियाणा के पानीपत के एक सरकारी अस्पताल में मां की ममता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक यहां एक महिला ने चुपके से बाथरूम में बच्चे को जन्म दिया और वहां से फरार हो गई. अस्पताल की सीसीटीवी फुटेज में गर्भवती महिला को आते और जाते देखा भी गया है. फुटेज में महिला के साथ दो और भी देखे गए हैं.

फिलहाल बच्चे को अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है और उसकी देखभाल की जा रही है. अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दे दी है वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की गंभीरता से तफ्तीश कर रही है. जानकारी के मुताबिक वह महिला महज 23 मिनट में बच्चे को जन्म देकर अस्पताल से गायब हो गई.

अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर जयंत आहूजा का कहना है कि इस मामले का राज तब खुला जब अस्पताल में मौजूद कुछ लोगों को बाथरूम में किसी नवजात के रोने की आवाज सुनाई दी. आसपास के लोग तुरंत बाथरूम की ओर दौड़े. नवजात बच्चा अस्पताल में बाथरूम के फर्श पर पड़ा हुआ था.

अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में गर्भवती महिला को आते और जाते हुए देखा गया है. अस्पताल के स्टाफ का कहना है कि गर्भवती महिला ने बाथरूम में जाने के बाद उसने अंदर से खुद को लॉक कर लिया और वहीं नवजात को जन्म दिया.

लोगों का कहना है कि काफी देर तक जब लॉक नहीं खुला तो लोगों ने दरवाजा खटखटाया. महिला ने दरवाजा खोला और भीड़ का फायदा उठाकर वहां से फरार होने में कामयाब हो गई.

पूरे मामले में डीएसपी हेडक्वार्टर धर्मवीर खर्ब ने बताया है कि सरकारी अस्पताल की सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर एक महिला और उसके साथ एक और लड़की लिफ्ट से जाती हुई दिखाई दे रही थी. फिलहाल पुलिस उस महिला और उसके साथ आने-जाने वाले लोगों की तलाश करने की कोशिश में जुटी है.

45
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *