अशोक वर्मा
मोतिहारी : ईश्वरीय ज्ञान फैलाने एवं मूल्य निर्माण के क्षेत्र में अथक सेवा करने वाली ब्रह्माकुमारी घोड़ासहन सेवा केंद्र की प्रभारी बीके मीरा बहन द्वारा पुरनहिया धाम मे आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर शिव और पार्वती की चैतन्य झांकी सजाई गई।
प्रदर्शनी का उद्घाटन उच्च विद्यालय पुरनहिया के प्राचार्य प्रभात कुमार, ज्ञान ज्योति विद्यालय के प्रेमचंद, सेवा केंद्र प्रभारी बीके मीरा बहन समाजसेवी नंदलाल जी, बरियारपुर सेवा केंद्र प्रभारी बी के गंगा बहन, सिमरनगढ़ खजानी के प्रभारी बीके जानकी बहन ने संयुक्त रूप से किया । प्रदर्शनी में आत्मा का परिचय ,कल्पवृक्ष ,सृष्टि चक्र, झाड़, शिव शंकर में अंतर ,सीढी, त्रिमूर्ति के अलावा राजयोग से अष्ट शक्ति की प्राप्ति के चित्र सजे हुए थे। उक्त अवसर पर शिव और पार्वती की अति आकर्षक चैतन्य झांकी सजी हुई थी। उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए सेवा केंद्र प्रभारी बीके मीरा ने कहा की भारत की भूमि पर आज से 88 वर्ष पूर्व शिव बाबा का अवतरण हो चुका है और उनके द्वारा नई दुनिया की रचना की जा रही है जिसके लिए भाग्यशाली ब्रह्मा बच्चे उनके सहयोगी बने हुए हैं।उन्होंने चित्र पर बताया कि 5000 वर्ष का चक्र है। चार युगों के रूप और कलप अवधि पर भी उन्होंने विस्तार से बताया। सिमरनगढ़ की बीके जानकी बहन ने कहा कि ब्रह्माकुमारी संस्था आज विश्व के 140 देश में मूल्यों को पुनर्स्थापित करने का कार्य कर रही है बरियारपुर सेवा केंद्र प्रभारी बीके गंगा भवन ने कहा कि बीके अब परिचय की मोहताज नहीं क्योंकि 140 देशों में भारत का यह ज्ञान आज फैल चुका है। कार्यक्रम में उपस्थित रहने वालों में रोशनी कलिता एवं स्थानीय भाई बहन थे।
अजूबा और अनोखा आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी एवं शिव पार्वती की चैतन्य झांकी को देखने काफी संख्या में लोग उमडे थे।