- नगर निगम प्राथमिकता के आधार पर सफाई का कार्य कर रही है- डॉक्टर. लालबाबू प्रसाद उपमेयर
अशोक वर्मा
मोतिहारी : नगर के चांदवारी रेलवे गुमटी से दक्षिण की तरफ जाने वाली सड़क पर 12 माह में 10 माह तक जल जमाव रहती है। मोतिहारी रेलवे स्टेशन के आधुनिकरण का कार्य जब से आरंभ हुआ है तब से इस सड़क की स्थिति और हीं दयनीय होती जा रही है। रेलवे द्वारा लाईन विस्तारिकरण का कार्य आरंभ किये जाने से सडक काफी पतली रह गई है। जल निकाशी अवरुद्ध रहने से वर्षों उस रोड पर हीं जल जमाव रहता है। वैसे भी जल निकासी के मामले में पूरा शहर पीडित है।चारो तरफ सडांध है।नालियो मे डोंर सांपो का बसेरा है।नालियों के सडांध और उसमे से निकलते जहरीले गैस के कारण बिभिन्न तरह के वायरस फैल गये है। कई तरस की बुखार से आम जनता पीडित है।मलेरिया और डेंगूके मच्छर फैल चुके है।झोला छाप डाक्टरो से लेकर बडे- बडे नर्सिंग होमो की चांदी है।दवा दूकानदारो का जबरदस्त सीजन चल रहा है।मारी जा रही है मध्यवर्गीय और गरीब जनता।
इस बावत उप मेयर डॉक्टर लालबाबू प्रसाद मैं बताया कि उस मुहल्ले की सफाई के लिए जेसीबी के साथ मजदूरों को लगा दिया गया है नगर निगम हर हालत में नगर के साफ सफाई के लिए तत्पर है।
गौरतलब है कि जहां से वह रोड आरंभ होता है वहां का प्रथम घर जिले के प्रसिद्ध जेपी सेनानी एवं जदयू के प्रदेश नेता अधिवक्ता कुमार शिव शंकर का घर है। उस रोड पर स्वामी हरिदास संगीत विद्यापीठ है।
मोहल्लेवासी लगातार बैठकर कर प्रशासन एवं नगर निगम पर दबाव बना रहे हैं कि किसी तरह से वह रोड चलने लायक हो जाए।
36