बलिया कारों के समीप श्री शिवराम बाबा का 6 वां वार्षिकत्सव समारोह बड़े ही धूमधाम से आयोजित किया गया जिसमें जनपद के प्रसिद्ध गायक सनी पांडे, आशुतोष यादव, रितू राय अजीत गोलू के द्वारा भव्य जागरण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया साथ ही गांव में समाधि स्थल पर भव्य भंडारे का भी आयोजन किया जिसमें सैकड़ो लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया आयोजन यतेंद्र नाथ पांडे’ सिटू पांडे’, संजय यादव समाजसेवी, ऋषिकेश सिंह दिनेश सिंह राकेश चौहान मुकेश वर्मा सतीश कनौजिया अजीत आशुतोष वर्मा राम लखन कमलेश गौड़ ने इस कार्यक्रम को भव्य रूप देने में अपना काफी योगदान दिया! उन्होंने बताया कि हम लोग शिवराम बाबा का समाधि स्थल को एक भव्य रूप देने में लगे हैं जो की आने वाले समय में उसको भव्य रूप देंगे इस दौरान राम्भू मौर्य, गौतम गुप्ता कृष्ण राकेश प्रवीण उपाध्याय गुड्डू व सैकड़ों लोग मौजूद रहे!
42