मुंगेर में गांव के ही छह युवकों ने एक युवती के साथ गैंगरेप कर लिया है जिसमें पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उन आरोपियों में एक अभी भी फरार है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। घटना हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके की है। पीड़िता का कहना है कि घटना बुधवार शाम की है।
गैंगरेप का मामला दर्ज होते ही पुलिस हरकत में आई और आननफानन में सघन छापेमारी कर उन 6 आरोपियों में से पांच शिवा टुड्डू(19), बट्टू उर्फ सूरज कुमार(20), सागर हंसदा(31), मुकेश हंसदा(35) और हट्टू हंसदा(27) को गिरफ्तार कर लिया।
उन आरोपियों का कहना है कि महिला का कई लडकों के साथ गलत संबंध था। गांव के कई लोगों ने उसे ऐसा करने से मना किया। ग्रामीणों ने उससे कई बार कहा कि बार-बार दूसरे तीसरे के साथ आती-जाती हो, ऐसे में गांव की बदनामी होती है। तुम्हारा पति भी है फिर ऐसा काम क्यों करती हो। कई बार मना करने के बाद भी जब वह नहीं मानी तब हमलोग उसके घर गए और उससे कहा कि दूसरे लोगों से संबंध बनाती हो, तो हमलोगों के साथ भी संबंध बनाओं। लेकिन उसने ऐसा करने से इंकार कर दिया। तब हमलोगों ने गुस्से में एक-एक कर उसके साथ रेप किए।
हवेली खड़गपुर डीएसपी राकेश कुमार का कहना है कि बुधवार देर शाम एक आदिवासी महिला ने थाने में सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कराते हुए आवेदन दिया है जिसके आलोक में पुलिस ने छापेमारी कर नामजद 6 आरोपियों में से 5 को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता का सदर अस्पताल में मेडिकल कराया गया है। उन्होंने बताया कि फर्रार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी की जा रही है। छठा आरोपी भी बहुत जल्द पुलिस की गिरफ्त में होगा।
26