मीरगंज:गोपालगंज : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र पर केक कटिंग कर शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया ! सेवा केंद्र प्रभारी बीके सुनीता बहन ने बताया कि सच्चा शिक्षक वह है जो हमें सत्य का पाठ पढ़ाता है और जो ज्ञान के माध्यम से हमारे जीवन को आसान बनाता है ! सच्चा शिक्षक जो अपनी अमूल्य शिक्षाओं से हमारे जीवन को आकार दे! सभी गुरुओं के परम सद्गुरु परमात्मा है ! जब हम जीवन में परम सद्गुरु द्वारा सिखाए गए अध्यात्मिक ज्ञान का अभ्यास करते हैं तो हम आध्यात्मिक सितारे बन जाते हैं ! आध्यात्मिक ज्ञान से अज्ञान रूपी अंधकार दूर होता है और ज्ञान का उदय होता है! कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित थे बीके उर्मिला बहन,बीके रूबी बहन , श्रीमती माता, विनोद भाई, ठाकुर भाई, केदार भाई, कुमकुम माता, कौशलया माता, मालती माता,फुलझड़ी माता आदि ।
