संगीत शिक्षिका डॉ.रजनी गंधा पटना में राज्य स्तरीय उत्कृष्ट सेवा सम्मान से सम्मानित

1 Min Read
अशोक वर्मा
मोतिहारी : महारानी जानकी कुंवर कन्या इण्टर कॉलेज,मोतिहारी की संगीत शिक्षिका डॉ.रजनी गंधा को शिक्षक दिवस के पूर्व संध्या पर 3 सितंबर को होटल मैत्रया इन,बोरिंग रोड,पटना में शिक्षा,खेल एवं समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए राज्यस्तरीय ” उत्कृष्ट सेवा सम्मान – 2023 से सम्मानित किया गया। बिहार विधान परिषद में पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से प्रतिनिधित्व करने वाले प्रो.(डॉ.) नवल किशोर यादव ने शिक्षिका डॉ.रजनी गंधा को स्मृति चिन्ह,अंगवस्त्र व प्रसस्ति पत्र प्रदान कर राज्यस्तरीय ” उत्कृष्ट सेवा सम्मान ” से सम्मानित किया। “उत्कृष्ट सेवा सम्मान-2023” समारोह के लिए पूर्वी चम्पारण जिला से एकमात्र शिक्षिका डॉ.रजनी गंधा का चयन किया गया था।
46
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *