- मोतिहारी के कलाकारों का अनोखा और प्रभावशाली कदम
अशोक वर्मा
मोतिहारी : मशहूर गायक मुकेश कुमार के 47वें जयंती पर जस्ट कॉल मी संस्था द्वारा आयोजित समारोह में मोतिहारी के कलाकारों ने मुकेश कुमार के गीतों को गाकर मुकेश कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित की। नगर भवन मे आयोजित कार्यक्रम में कई गायक कलाकारों को सम्मानित भी किया गया ।
जस्ट कॉल मी द्वारा आयोजित एक शाम मुकेश के नाम कार्यक्रम का आयोजन अति प्रभावशाली रहा। इस कार्यक्रम मे मुकेश के गीतों की धूम रही । कार्यक्रम में कई गायक कलाकारों ने मुकेश कुमार की भूले बिसरे गीतों को गाकर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। सभी कलाकारों ने उनके गीतों को प्रस्तुत कर उन्हे भावभीनी श्रद्धांजलि दी । मौके पर संयोजक मंजीत प्रकाश ने कहा कि हमारी सोच है कि जितने भी प्रसिद्ध कलाकार हुये , जो आज हमारे बीच नहीं है उनके गीतों को तरोताजा करना।उन महान कलाकारो को युवा पीढ़ी भूलती जा रही हैं, उसे जागृत करना हमारा उद्देश्य है ।
इस दौरान संयोजक मनजीत प्रकाश के द्वारा मुख्य अतिथि पूर्व मुखिया विनय सिंह को मोमेंटो देकर सममानित किया गया । कार्यक्रम आयोजक मनजीत प्रकाश एवं मीडिया प्रभारी अंजनी अशेष ने मुकेश के कई ट्रेजेडी गीतों को गाकर पुराने श्रोताओं को अतीत की दुनिया में खोने को भी विबस किया । कार्यक्रम में उपस्थित एवं गीत प्रस्तुत करने वाले सभी कलाकारों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर शहर के संगीत प्रेमी काफी संख्या में उपस्थित थे।