उत्तर प्रदेश के बरेली में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक महिला को उसके देवर ने समझौता करने के लिए घर बुलाया. इसके बाद महिला के साथ देवर,जेठ और एक रिश्तेदार ने दरिंदगी की. इसके साथ ही उन्होंने उसको पुलिस में शिकायत न करने की धमकी दी, पीड़िता किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागी. इसके बाद वो स्थानीय पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंची लेकिन पुलिस ने उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की.
महिला ने परेशान होकर बरेली के एडीजी का दरवाजा खटखटाया. इसके बाद एडीजी ने पूरे मामले का संज्ञान लेकर देवर, जेठ और रिश्तेदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए. इसी के साथ पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. फिलहाल सारे आरोपी अभी भी फरार हैं.
क्या है पूरा मामला? बरेली के थाना बारादरी क्षेत्र की रहने वाली महिला का आरोप है कि उसका अपने पति के साथ 10 महीने से विवाद चल रहा था. महिला के देवर मुन्ना ने फोन कर उसे समझौता करने के लिए अपने घर पर बुलाया. देवर के फोन पर जब महिला घर पहुंची तो उसका देवर मुन्ना घर में अकेला था और उसकी पत्नी मायके गए हुई थी. इसके बाद देवर के घर पर उसके जेठ तस्लीम और मोइन खां भी आ गए.
8 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
महिला का आरोप है कि इन सबने उसे जबरन घर में बंधक बनाकर उसके साथ गैंगरेप किया और पुलिस से शिकायत न करने की धमकी भी दी. महिला जैसे तैसे अपनी जान बचाकर घर से भागी. इस मामले में थाना प्रभारी हिमांशु निगम ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला की शिकायत पर आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिए जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. सभी आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.
40