- किसी भी शिकायत का त्वरित गति से निष्पादन होगा
अशोक वर्मा
मोतिहारी : अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण सह सतर्कता कमिटी की बैठक अनुमंडल पादाधिकरी के साथ हुई।बैठक मे सदस्य किरण राम, मनोज अकेला, राजू बैठा, राजेन्द्र बैठा ,रामदेव राम, आलका मांझी और कल्याण पदाधिकारी भाग लिये । सदस्यों ने बैठक में कहा कि यह समिति क्रियाशील है लेकिन इतना से कम नहीं चलेगा किसी भी तरह की शिकायत मिलने पर इसका निष्पादन त्वरित गति से होना चाहिए ताकि किसी भी तरह का अत्याचार आदि नहीं हो। सदस्यों ने अभी कहा कि बदलते दौर में अनुसूचित जाति जनजाति के बीच विशेष जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है ताकि वे किसी भी तरह की अत्याचार के झांसे में नहीं पड़े। मनोज अकेला ने कहा कि अत्याचार का नया रूप उभर है और अनुसूचित जाति जनजाति के लोग क्योंकि बहुत सीधे होते हैं इसलिए उसे चीज को वह समझ नहीं पाते और शिकार हो जाते हैं राजू बैठा ने कहां कि अनुसूचित जाति जनजाति के जो लोग किसी कारण बस जो लोग पीछड गए हैं उन्हें उठाने के लिए इस जाति के जो लोग भी ऊपर उठ चुके हैं ,संपन्न हो गए हैं उन्हें आगे आकर अपने भाई बहनो को उपर उठाने मे मदद करनी चाहिए।
25