बक्सर : शादी का झांसा देकर 14 वर्षीय किशोरी को एक युवक द्वारा हवस का शिकार बनाए जाने का मामला सामने आया है। संबंध बनाने के बाद शादी से इनकार करने पर पीड़िता ने इसकी शिकायत महिला थाना से की है।
इस मामले में किशोरी के बयान पर आरोपित युवक के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है।
घटना की जानकारी देते प्रभारी महिला थानाध्यक्ष सुजाता कुमारी ने बताया कि नावानगर थाना क्षेत्र की यह घटना सात अगस्त की है। तब थाना क्षेत्र के एक गांव की 14 वर्षीय किशोरी जब भी घर से पढ़ने स्कूल जाती थी, तब केसठ निवासी लंगड़ पासी नामक 24 वर्षीय युवक उससे मिलकर तरह-तरह के प्रलोभन दिया करता था।
इसी क्रम में सात अगस्त को बच्ची जब स्कूल के लिए निकली तब रास्ते में खड़ा लंगड़ पासी उसे अपनी बाइक पर बैठा लिया और यूपी के मंगला भवानी मंदिर लेकर चला गया। वहां से फिर एक होटल में ले जाकर किशोरी के साथ उसने संबंध बनाया और फिर जल्द ही शादी का आश्वासन देते हुए उसके घर पहुंचा दिया।
बाद में आरोपित युवक ने शादी करने से साफ इनकार कर दिया तब पीड़िता पुलिस के पास पहुंची और अपनी शिकायत दर्ज कराई। महिला थानाध्यक्ष ने बताया कि किशोरी की मेडिकल जांच कराने समेत अन्य प्रक्रिया पूरी की जा रही है। जल्द ही आरोपित युवक को गिरफ्तार किया जाएगा।
18