- जिलाधिकारी एवं एसएसपी ने पितृ तर्पण हेतु आने वाले यात्रियों के बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने हेतु रेलवे के पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए स्टेशन परिसर का घूम घूम कर किया निरीक्षण
गया। पितृपक्ष मेला 2023 के अवसर पर देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओ, जो खासकर विभिन्न ट्रेन के माध्यम से आएंगे, उनकी सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को बेहतर एवं सुगमता बनाने के उद्देश्य से जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम तथा वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती की अध्यक्षता में रेलवे स्टेशन के सभागार में रेलवे स्टेशन के तमाम वरीय पदाधिकारियों, जीआरपी, आरपीएफ तथा जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई है।स्टेशन मैनेजर गया ने बताया कि वर्तमान समय में लगभग 84 जोड़ी ट्रेन का परिचालन है। 35 हजार से 40 हजार यात्री प्रतिदिन गया रेलवे स्टेशन से यात्रा कर रहे हैं। पितृपक्ष मेला के समय लगभग 65 हजार से 70 हजार यात्री प्रतिदिन गया जिला आते हैं। फुट फॉल का आंकड़ा इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र तथा हरियाणा राज्य से ज्यादातर तीर्थयात्री आते हैं। बैठक में बताया गया कि ज्यादातर ट्रेनें रात्रि 09 से सुबह 04 बजे समय के बीच ही आती है। यात्रियों की सुविधा हेतु फुल 40 टॉयलेट की व्यवस्था है जिसमें 20 रेलवे स्टेशन के अंदर तथा 20 रेलवे स्टेशन के बाहर में है। जिला पदाधिकारी ने सभी शौचालयों को नियमित साफ-सफाई अच्छे तरीके से साफ सफाई करवाते रहने का निर्देश दिए हैं। रेलवे अपना सारा व्यवस्था को दुरुस्त रखे।जिला पदाधिकारी ने रेलवे प्रशासन को निर्देश दिया कि भीड़ नियंत्रण को बेहतर तरीके से अनुपालन कराएंगे। सभी तीर्थ यात्रियों के साथ कुशल व्यवहार अपनाएंगे। विभिन्न जीआरपी, आरपीएफ तथा अन्य पदाधिकारियों को अच्छे तरीके से प्रतिनियुक्ति करें।
जिला पदाधिकारी ने जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं पुलिस उपाधीक्षक यातायात को निर्देश दिया कि आपस में समन्वय स्थापित करते हुए विभिन्न ऑटो रिक्शा इत्यादि का क्षेत्रवार दर निर्धारण कर ले तथा विभिन्न ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा पर निर्धारित दर को प्रदर्शित करा दें ताकि यात्री उसी अनुरूप भुगतान कर सके। रेलवे स्टेशन के बाहरी परिसर में भी पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम लगा दें तथा लगातार अनाउंसमेंट करवाते रहें। रेलवे स्टेशन के बाहरी परिसर तथा अंदर के परिसर में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था रखें। जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि 37 स्थानों पर रेट चार्ट प्रदर्शित किया जाता है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि यदि किसी यात्री से निर्धारित दर से अधिक राशि लेने की सूचना प्राप्त होगी तो संबंधित वाहन का परमिट रद्द कर दिया जाएगा। सीरियल नंबर के साथ स्टेशन परिसर में वाहनों को एंट्री करावे यह सुनिश्चित करें ताकि ट्रैफिक का कोई समस्या उत्पन्न ना हो।
वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने निर्देश दिया कि रेलवे स्टेशन के बाहरी परिसर में कम से कम 4 स्थानों पर वॉच टावर बनवाएं इसके लिए पुलिस उपाधीक्षक नगर को जगह चिन्हित करने का निर्देश दिए हैं। रेलवे प्रशासन द्वारा लगाए गए सीसीटीवी का निरंतर निगरानी रखने का निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी को बताया गया कि वर्तमान समय में 66 हाई रेजोल्यूशन वाले सीसीटीवी कैमरे लगाए हुए हैं अतिरिक्त 360 डिग्री एंगल वाला रिवाल्विंग कैमरा लगा हुआ है पितृपक्ष मेला के दौरान अतिरिक्त कैमरे की आवश्यकता है इस पर जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि आकलन कर तेजी से कैमरा लगवाना सुनिश्चित करें। हर डार्क स्पाट कवर हो, इसे सुनिश्चित करवाये।ज़िला प्रशासन द्वारा यात्रियों को मेला क्षेत्र में जाने हेतु निशुल्क टैक्सी और वाहन, यात्री सुविधा हेतु देने के लिये बड़ा जगह चिन्हित करते हुए काउंटर बनाए ताकि यात्रियों के भीड़ का दबाव कम पड़े। रेलवे स्टेशन से निकलने वाले विभिन्न एप्रोच रोड में रोशनी की व्यवस्था मुकम्मल रखने का निर्देश दिए हैं उन्होंने कार्यपालक अभियंता आरसीडी एवं रेलवे के पदाधिकारी को निर्देश दिया कि आपस में संबंध लेकर एफसीआई माल गोदाम के समीप वाली सड़क जो काफी खराब स्थिति में है उसे तेजी से बनवाने का निर्देश दिए हैं।
जिला पदाधिकारी ने स्टेशन मैनेजर को स्पष्ट निर्देश दिया कि तीर्थ यात्रियों की सुविधा हेतु स्टेशन परिसर के अंदर एवं स्टेशन परिसर के बाहर पर्याप्त साफ-सफाई, पेयजल की उत्तम व्यवस्था, शौचालयों की निरंतर साफ-सफाई अनिवार्य रूप से करावे। यात्रियों को रेस्ट करने के लिए वैकल्पिक रूम का व्यवस्था हर हाल में रखें। जिला पदाधिकारी ने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि अतिरिक्त मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था स्टेशन के बाहरी परिसर में रखें साथ ही टॉयलेट की सफाई का भी पूरा इंतजाम रखें।गया रेलवे स्टेशन मैनेजर ने बताया कि रेलवे स्टेशन के अंदर एवं बाहरी परिसर में राउण्ड द क्लाक कंट्रोल रूम चलाया जाएगा रेलवे के सभी विभागों के 1-1 पदाधिकारी तथा रेलवे के स्टेशन मैनेजर भी खुद कंट्रोल रूम में रहेंगे। वर्तमान समय में 17 रिजर्वेशन काउंटर चल रहे हैं पितृपक्ष मेला के दौरान अतिरिक्त 10 और काउंटर बनाए जाते हैं। रेलवे इंक्वायरी सेंटर भी राउण्ड द क्लाकचलेगा। जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि कंट्रोल रूम तथा हेल्पलाइन का दूरभाष संख्या पर्याप्त जगह पर प्रदर्शित करें इसके साथ ही जीआरपी आरपीएफ इत्यादि का भी नंबर प्रदर्शित करें। पिछले वर्ष 28 स्थानों पर जीआरपी के जवानों को स्टेशन परिसर में तैनाती की गई थी इस वर्ष भी इन सभी स्थानों पर जवानों को तैनाती रखी जाएगी।विष्णुपद के पुरोहित ने पिछले वर्ष के तर्ज पर इस वर्ष भी कुछ स्पेशल ट्रेन के परिचालन की मांग किया है जिसमें गया से जबलपुर एवं गया से इंदौर है। इसके अलावा गया से वाराणसी जाने हेतु एक स्पेशल ट्रेन की भी मांग की है।
स्टेशन के बाहरी परिसर का घूम घूम कर निरीक्षण किया गया है। टूटी नालियों के ढक्कन को मरमत्त कराने का निर्देश दिया है। किन किन स्थानों पर विभिन्न विभागों के लगाए जाने वाले शिविर के बारे में अवगत हुए हैं। कहा कि दीवारे काफी खराब है, वाइट वाश करवाने से खूबसूरती और बढ़ेगी। स्टेशन मैनेजर को निर्देश दिया कि रेलवे के एंट्री गेट एवं एग्जिट गेट पर सफाई के साथ-साथ यात्रियों के आवागमन की पूरी स्मूथ व्यवस्था रखें।
रेलवे के पदाधिकारी को निर्देश दिया कि विष्णु पद के समीप और गांधी मैदान के समीप रेलवे टाइम टेबल यात्रियों को जानकारी मिल सके इसके लिए डिजिटल बोर्ड लगवाने हेतु रेलवे के वरीय अधिकारियों को पत्र प्रेषित करें।पितृपक्ष मेला के दौरान एंबुलेंस सहित मेडिकल टीम स्टेशन पर मौजूद रहे, इसे सुनिश्चित करवाये। इस बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त, सहायक समाहर्ता, ज़िला परिवहन पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता रविन्द्र नाथ दिवाकर, राजीव कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, रेलवे के वरीय पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक नगर सहित अन्य पदाधिकारी एवं पुरोहित उपस्थित थे।
41