- टीबी मुक्त पंचायत के लिए भ्रांतियों को दूर करना जरुरी
सीतामढ़ी- टीबी मुक्त पंचायत बनाने का सपना बेकार ना हो इसलिए सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी प्रणव कुमार के अध्यक्षता में सभी आशा कार्यकर्ता 21 अगस्त से 31 अगस्त तक अपने क्षेत्र में घर-घर जाके टीबी स्क्रीनिंग करेंगी जिसका मॉनिटरिंग खुद प्रणव कुमार क्षेत्र में जा कर करेंगे। इस कार्यक्रम का शुभारंभ लगमा वार्ड नं 12 से दिनांक 21 अगस्त को किया जाएगा, इस कार्यक्रम में सीतामढ़ी के जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ शगुफ्ता सोमी द्वारा शुभारंभ किया जाएगा। आज प्रधान मंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान तहत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर लगमा के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी प्रणव कुमार द्वारा टीबी स्क्रीनिंग सह जागरुकता अभियान में तेज़ी लाने हेतु सभी आशा कार्यकर्ता को प्रक्षितित किया गया तथा सैंपल लेने हेतु कंटेनर का भी वितरण किया गया।
टीबी से जुडी भ्रांतियों को किया जायेगा दूर:
सीएचओ प्रणव कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम में जन आरोग्य समिति तथा जनप्रतिनिधियों के माध्यम से टीबी के भ्रांतियों को दूर कर टीबी मुक्त पंचायत बनाने का लक्ष्य है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रधान मंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के बारे में जनजागरूकता फैलाना तथा लोगों को टीबी सम्बंधित जानकारी देना है। इस कार्यक्रम के दौरान हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर लगमा के सभी आशा कार्यकर्ता द्वारा घर-घर जाकर आम लोगों को टीबी से सम्बंधित जानकारी देंगे तथा स्क्रीनिंग कर संदिग्ध मरीजों का सैंपल भी लिया जाएगा। सबके सहयोग से ही अपने क्षेत्र को सबसे पहले टीबी मुक्त कराना ही लक्ष्य है। टीबी सम्बंधित जानकारी देते हुए प्रणव कुमार ने बताया कि टीबी से मुक्ति पाने का बस एक ही रास्ता है समय पर स्क्रीनिंग कर उपचार किया जाए तो टीबी ठीक हो सकता है। रंजन सरण डीईओ डीटीसी कार्यालय ने बताया कि ईलाज के दौरान सरकार द्वारा चलाई जा रही निश्चय पोषण योजना के तहत टीबी मरीजों को उनके बैंक खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के मध्यम से प्रतेक माह 500 रूपया भी दिया जाता है इसके लिए मरीज को अपना आधार कार्ड तथा बैंक खाते डीटेल कार्यालय में जमा कराना होता है। एसटीएस डुमरा श्वेतनिशा सिंह तथा एल टी मनोज कुमार मधुकर ने कहा कि टीबी के उपचार में सहयोग प्रदान करने वाले को भी ईलाज पुरा होने पर तथा किसी नए रोगी की खोज करने पर भी 500 रुपया डीबीटी के माध्यम से दिया जाता है।
टीबी के स्क्रीनिंग में तेज़ी लाना है लक्ष्य:
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डुमरा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अक्षय कुमार तथा प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक निरंजन कुमार द्वारा भी टीबी के स्क्रीनिंग में तेज़ी लाने का आदेश दिया गया है। एसपीओ जपाईगो इंडिया राजा राम पांडे द्वारा टीबी के रोकथाम के लिए समय समय पर सभी कर्मियों के साथ बैठक कर रिपोर्ट लिया जाता रहा है और आवश्यक सहयोग प्रदान किया जाता है। जानकारी देते हुआ कहा कि टीबी ठीक हो सकता है इसको छुपाए नहीं। मौके पर एएनएम काजल कुमारी, स्टाफ नर्स मनमोहन व्यास तथा आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।