गया।दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के रसायन विज्ञान विभाग के पोस्टग्रेजुएट स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों ने अकादमिक जगत में लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं और नई उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं। सीयूएसबी के जन संपर्क पदाधिकारी पीआरओ ने बताया कि एमएससी केमिस्ट्री के के चार छात्रों ने सीएसआईआर-यूजीसी नेट 2023 परीक्षा में बाज़ी मारी है । उन्होंने बताया कि परीक्षा में आशुतोष डे, केशव किशोर, सिसिर पात्रा और विवेक दुबे ने कामयाबी हासिल की है । इन छात्रों में से सिसिर पात्रा ने 98 की अखिल भारतीय रैंक एआईआर हासिल करके जूनियर रिसर्च फेलोशिप जेआरएफ के साथ-साथ सहायक प्रोफेसर के लिए अर्हता प्राप्त की। सीयूएसबी के कुलपति प्रोफेसर कामेश्वर नाथ सिंह ने सफल छात्रों को बधाई दी है और विभाग के संकाय सदस्यों के कुशल मार्गदर्शन की सराहना की है।स्कूल ऑफ फिजिकल एंड केमिकल साइंसेज के डीन प्रोफेसर अमिय प्रियम विभागाध्यक्ष, केमिस्ट्री ने छात्रों को उनकी शानदार सफलता पर बधाई दी और कहा कि पूरे विभाग को उन पर गर्व है। ये सभी छात्र नैनो-मेडिसिन, जलवायु परिवर्तन और हरित नवीकरणीय ऊर्जा जैसे विविध क्षेत्रों में अत्याधुनिक अनुसंधान करने के लिए अत्यधिक प्रेरित हैं। यह विश्वविद्यालय के लिए बहुत गर्व की बात है कि इसमें प्रतिभाशाली युवा दिमाग हैं, जो अत्याधुनिक अनुसंधान में सक्रिय रूप से संलग्न होकर राष्ट्र की वैज्ञानिक उन्नति में योगदान देने के इच्छुक हैं।छात्रों ने रसायन विज्ञान विभाग के संकाय सदस्यों क्रमशः डॉ. जगन्नाथ रॉय, डॉ. गिरीश चंद्र, डॉ. अंगद कुमार सिंह, डॉ. महेंद्र खत्रवथ और डॉ. मौनी रॉय को ऐसे प्रयासों में सहयोग देने और प्रोत्साहित करने के लिए धन्यवाद दिया है ।
56