आर.जी.एन. पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस की धूम

3 Min Read
गया। गया मे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर देशभक्ति की भावना को प्रबल किया।इस अवसर पर आर .जी.एन. पब्लिक स्कूल के गया एवम शेरघाटी शाखा में शानदार परेड, समकालिक मार्च पास्ट के साथ देशभक्ति की भावना को बढ़ाया गया है। इस सम्मानीय अवसर पर विद्यालय प्रांगण भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों से गूंज उठा। सभी ने राष्ट्र के प्रति अपने दायित्वों को प्राथमिकता देने का संकल्प लिया गया है।
विद्यालय के चेयरमैन  संजय कुमार ने दोनो शाखाओं में ध्वजारोहण किया तथा शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त की है। विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति से संबंधित रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए हैं। नन्हे-मुन्नों द्वारा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता हुई है। अन्य छात्र-छात्राओं द्वारा समूह गान, नृत्य आदि प्रस्तुत किए गए, जिसने सभी का मन मोह लिया है। चेयरमैन  संजय कुमार ने अपने संबोधन में बताया कि
15 अगस्त 1947 का दिन भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों के सदियों के संघर्ष बलिदान और दृढ़ संकल्प का प्रतीक है। इसी भावना के साथ आर.जी.एन. पब्लिक स्कूल  में 77वां स्वतंत्रता दिवस बहुत धूमधाम से मनाया गया है। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ की गई है। ध्वज के सम्मान में छात्रों ने राष्ट्रगान गाया। देशभक्ति के इसी वातावरण में  अन्य कार्यक्रम जैसे देशभक्ति से ओतप्रोत नृत्य व संगीत के कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए जिसमें छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया है।इस  कार्यक्रम के साथ ही विद्यालय में अलंकरण समारोह भी आयोजित किया गया है। जिसमें विभिन्न पदों (हेड बॉय,हेड गर्ल,स्पोर्ट्स कैप्टन आदि के लिए चयनित छात्रों को सम्मानित किया गया है। चुनाव दो वर्गों में आयोजित किया गया था दोनों वर्गों का उत्साह व उमंग देखने लायक था। चयनित विद्यार्थी मार्च पास्ट करते हुए मंच पर आए और प्रधानाचार्य के द्वारा उन्हें सैशे पहनाए गए।स्कूल प्रबंधक संजय कुमार, प्रधानाचार्य डॉ राजेश वर्मा , उप-प्राचार्य डॉ.देवेंद्र कुमार, आकिब अली खान, एवम शिक्षक शैलेंद्र कुमार, विशाल सिंह, विपुल सिंह, मिदहत आरा, निगार सुल्ताना सीता गुप्ता, स्वेता यादव ने सभी चयनित छात्रों को बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।अंत में छात्रों में जलेबी वितरित की गई और कार्यक्रम का समापन किया गया।
22
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *