- दो दिवसीय (9-10 सितम्बर) होगा आयोजन, यूथ के अलावा सब जूनियर, जूनियर व सीनियर वर्ग में निजी, सरकारी और महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं की होगी भागीदारी
- जिला साइक्लिंग संघ की बैठक में लिए गए कई निर्णय, प्रतियोगिता के तीन दिन पूर्व बंद हो जाएगी इंट्री
अशोक वर्मा
मोतिहारी: पूर्वी चम्पारण जिला साइक्लिंग संघ की बैठक शनिवार की संध्या स्थानीय मिस्कॉट मोहल्ला स्थित संघ के कार्यालय में हुई. बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के संरक्षक अरविंद कुमार ने की. मौके पर थर्ड जिला स्तरीय रोड रेसिंग प्रतियोगिता (बालक-बालिका) के आयोजन पर चर्चा की गई. चर्चा के उपरांत रेसिंग अगले माह 9-10 सितंबर को शहर के अवधेश चौक के समीप निर्माणाधीन एनएच पर कराने का निर्णय लिया गया. मौके पर एसोसिएशन के सचिव सिद्धार्थ वर्मा ने कहा कि जिलास्तरीय प्रतियोगिता यूथ (12-14 वर्ष), सब जूनियर (15-16), जूनियर (17-18) और सीनियर (19 प्लस) वर्ग में होगी. इसमें निजी, सरकारी और महाविद्यालयों से छात्र-छात्राओं की भागीदारी होगी. प्रतियोगिता के तीन दिन पूर्व एंट्री फॉर्म तक जमा होगा. ऑन स्पॉट कोई एंट्री फॉर्म नहीं लिया जाएगा. प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए आयोजन समिति बनाने का निर्णय लिया गया. प्रतियोगिता के आयोजन की तिथि निर्धारण के उपरांत तैयारियां शुरू कर दी गई है. इसके अलावा एसोसिएशन की जिला कमिटी का विस्तार किया गया. इसके तहत मुख्य संरक्षक के रूप में मधुबन सेंट्रल स्कूल के निदेशक रणवीर सिंह, संरक्षक सदस्यों में प्रसिद्ध शिक्षाविद व एसएनएस विद्यापीठ के चेयरमैन आलोक शर्मा, अवकाश प्राप्त डीइओ जयचंद्र प्रसाद श्रीवास्तव व महिला कॉलेज के अवकाश प्राप्त प्राचार्य डॉक्टर रत्नेश आनंद, कार्यकारिणी सदस्यों में नीरज शर्मा, राजेश गुप्ता व सुमित अग्रवाल और सदस्य के रूप में रामलोचन सिंह है. मौके पर एसोसिएशन के संयुक्त सचिव आलोक रंजन व अशोक मेहरा, कोषाध्यक्ष सुधीर कुमार, मीडिया प्रभारी पंकज वर्मा, सदस्यों में संतोष कुमार, संजय कुमार, अनिल मंडल उपस्थित थे.
44