बिहार : गैस सिलेंडर रिसाव के कारण लगी आग, एक ही परिवार के एक मासूम समेत 5 लोग झुलसे

2 Min Read

रिपोर्ट : अनिल कुमार शर्मा

पश्चिम चम्पारण : बेतिया में गैस सिलेंडर रिसाव के कारण आग लगी है। जिसमें एक परिवार के एक मासूम समेत 5 लोग झुलस गए। एक की स्थिति चिंताजनक है। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सीएचसी मैनाटांड में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक इलाज के बाद सभी को बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना मैनाटांड़ थाना क्षेत्र के बास्ठा गांव की है।

बास्ठा गांव निवासी वजीर आलम की 15 वर्षीय पुत्री शमा प्रवीण रविवार की सुबह खाना बना रहीं थीं। किचेन में 6 वर्षीय छोटा भाई मारूफ राजा, चाचा आजम आलम का 8 वर्षीय पुत्र जावेद आलम, इमाम आजम के 8 वर्षीय पूत्री हबिबू नेशा और एक वर्षीय पुत्र गोलू आलम मौजूद थे। इसी दौरान गैस से रिसाव होने लगा और आग लग गई। लपटें इतनी तेज हो गई कि बुझाना मुश्किल हो गया। किचेन में पांचों झुलस गए। जिसमें शमा प्रविन, मारुफ राजा, हबिबू नेशा, जाबेद आलम तथा एक वर्षीय परवेज आलम झुलस गए। शमा प्रवीन की स्थिति चिंताजनक है।

शमा प्रवीण ने कहा कि उनकी मां की तबीयत खराब थी। मां इलाज कराने के लिए अस्पताल गई थी। इसी कारण वह खाना बना रही थी। तब तक अचानक गैस से रिसाव होने लगा और वो और उसके चार भाई-बहन आग की चपेट में आ गए। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विजय कुमार चौधरी ने कहा कि बेहतर इलाज के लिए बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

38

Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *